पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल में अपने आठ स्टार खिलाड़ियों पर भारी भरकम जुर्माना ठोका है. बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और 2024 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कई मामलों के लिए जुर्माना लगाया है. पाकिस्तान बोर्ड ने जिस क्रिकेटरों को सजा दी है, उनमें पाकिस्तान के ऑलराउंडर आमिर जमाल भी एक हैं. बोर्ड ने उन पर फाइन कैप पर '804' लिखने के लिए लगाया है.
28 साल के जमाल पर मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऑन-फील्ड इंटरव्यू के दौरान राजनीतिक नारे वाली कैप पहनने के लिए 1.3 मिलियन पाकिस्तानी रुपये ( 4, 04,690 भारतीय रुपये) का भारी जुर्माना लगाया गया. इंटरव्यू के दौरान जमाल को एक सफेद फ्लॉपी कैप पहने देखा गया, जिस पर '804' नंबर लिखा था. दरअसल ये नंबर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और वर्ल्ड कप विनर कप्तान इमरान खान से जुड़ा है, जो इस समय भ्रष्टाचार के कई आरोपों के लिए रावलपिंडी की जेल में बंद हैं.
जेल से जुड़ा है नंंबर
रिपोर्ट के अनुसार जमाल की कैप पर ‘804’ इमरान खान की जेल पहचान से जुड़ा है और इसे इमरान खान के साथ एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है. 2023 से हिरासत में लिए गए इमरान को जनवरी 2025 में 14 साल की नई सजा मिली.
आमिर जमाल के अलावा नवंबर 2024 में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे के दौरान टीम होटल में देरी से पहुंचने के लिए तीन अन्य खिलाड़ियों पर भी 5, 00,000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया. पाकिस्तान ने अपने नए टी20 कप्तान सलमान आगा, सईम अयूब,अब्दुल्ला शफीक और अब्बास अफरीदी पर भी साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया है.
पाकिस्तान टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद जांच के बाद बोर्ड ने जुर्माना लगाया है. बीते दिना पाकिस्तान ने रविवार को न्यूजीलैंड दौरे के अपने पहले मैच में अपना सबसे कम टी20 स्कोर भी बनाया. पहले टी20 मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
सचिन तेंदुलकर ने मास्टर्स लीग के फाइनल में किया ऐसा बलिदान, दुनियाभर के फैंस के दिल से निकला वाह सर