सचिन तेंदुलकर ने मास्टर्स लीग के फाइनल में किया ऐसा बलिदान, दुनियाभर के फैंस के दिल से निकला वाह सर

सचिन तेंदुलकर ने मास्टर्स लीग के फाइनल में किया ऐसा बलिदान, दुनियाभर के फैंस के दिल से निकला वाह सर
सचिन तेंदुलकर

Story Highlights:

भारत ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के फाइनल में वेस्ट इंडीज को हराया.

भारत ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का फाइनल छह विकेट से अपने नाम किया.

सचिन तेंदुलकर ने फाइनल में 18 गेंद में 25 रन की पारी खेली.

सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का खिताब जीत लिया. फाइनल में ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्ट इंडीज टीम को छह विकेट से हराकर उसने यह कामयाबी हासिल की. टीम इंडिया को जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने केवल चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. जीत के नायक अंबाती रायडू और तेज गेंदबाज आर विनय कुमार व स्पिनर शाहबाज नदीम रहे. इस मुकाबले के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब सचिन ने साथी बल्लेबाज के लिए अपने विकेट को कुर्बान करने का सोच लिया था लेकिन किस्मत भी उनके व उनकी टीम के साथ रही. लेकिन सचिन के इस कदम को देखकर फैंस वाह-वाह कह उठे.

भारत ने कैसे जीती इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20

 

रायडू व सचिन ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की जो 47 गेंद में हुई. भारतीय टीम के कप्तान सचिन ने 18 गेंद में 25 रन पारी खेली. इसमें दो चौके व एक छक्का शामिल रहा. वे टिनो बेस्ट की गेंद पर आउट हुए. इससे पहले उन्होंने एक अपर कट खेला तो कवर ड्राइव भी लगाया. सचिन के जाने के बाद भी रायडू ने तूफानी खेल जारी रखा और 50 गेंद में 74 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में नौ चौके व तीन छक्के शामिल रहे. जब टीम इंडिया लक्ष्य के करीब पहुंच गई तब वे आउट हुए. हालांकि स्टुअर्ट बिन्नी और युवराज सिंह ने मिलकर पारी को विजयी रेखा के पार पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें