विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपने अभियान का आगाज किया. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए थे,जिसे बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. कोलकाता के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 56 रन और सुनील नरेन ने 44 रन बनाए. नरेन की पारी के दौरान हिट विकेट को लेकर बवाल मच गया, जिस पर कोहली भी हैरान रह गए. हालांकि हिट विकेट के बावजूद अंपायर ने नरेन को नॉटआउट दिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल कोलकाता की पारी के दौरान आरसीबी की टीम उस वक्त हैरान रह गई, जब अचानक बेल्स गिर गईं.कोहली ने इस बात की ओर ध्यान खींचा. रीप्ले में दिखा कि बेल्स नरेन के बल्ले से गिरी थी. कोहली ने आरसीबी के विकेटकीपर जितेश शर्मा से पूछा-
बेल्स कैसे गिरी.
जितेश ने जवाब दिया;
मुझे नहीं पता, मेरा ध्यान नहीं था. मैं गेंद देख रहा था.
आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने अपील की,लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. रिप्ले से पता चला कि रसिख सलाम डार की वाइड बॉल को नरेन ने जब छोड़ा तो इस दौरान उनका बल्ला नीचे आते हुए स्टंप से टकरा गया, जिससे बेल्स गिर गई. अगर बॉल एक्टिव होती और उस वक्त अगर उनके बल्ले से लगकर बेल्स गिरती तो वह हिट विकेट हो जाते.
नरेन के आउट होने के बाद बिखरी टीम
नरेन ने अपनी पारी में 26 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाए और अजिंक्य रहाणे के साथ 103 रनों की साझेदारी की, जिससे केकेआर 9.5 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बना सकी. हालांकि 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर नरेन के आउट होने से नाइट राइडर्स की टीम बिखर गई. 31 गेंदों पर 56 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे तीन गेंद बाद आउट हो गए.
केकेआर का स्टार मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा.वेंकटेश अय्यर छह रन, रिंकू सिंह 12 और आंद्रे रसेल 4 रन ही बना पाए. इसके बाद आरसीबी ने फिल साल्ट और विराट कोहली के दम पर 22 गेंद पहले सात विकेट से जीत हासिल कर ली. साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन और कोहली ने 36 गेंदों में 59 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
विराट कोहली के नाम हुआ ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, IPL 2025 के पहले ही मैच में धुरंधर ने कर दिया बड़ा कमाल
ADVERTISEMENT