विराट कोहली ने अपनी 'फेवरेट छोले भटूरे की दुकान' दिखाने पर ब्रॉडकास्‍ट को लगाई फटकार, बोले- शो में खेल पर बात होनी चाहिए, ना कि...

भारत के स्‍टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टरों पर फटकार लगाते हुए कहा कि वह शो में खेल की बजाय उनके खाने, उनकी फेवरेट दुकान जैसी बातों पर ज्‍यादा फोकस कर रहे हैं.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली चाहते हैं कि ब्रॉडकास्‍टर प्‍लेयर्स पर फोकस करें.

कोहली आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी टीम से जुड़े.

भारत के स्‍टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टरों पर फटकार लगाते हुए कहा कि वह शो में खेल की बजाय उनके खाने, उनकी फेवरेट दुकान जैसी बातों पर ज्‍यादा फोकस कर रहे हैं. विस्‍फोटक भारतीय बल्‍लेबाज कोहली चाहते हैं कि ब्रॉडकास्टर खिलाड़ियों के पसंदीदा खाने को दिखाने के बजाय खिलाड़ियों, उनके खेल  और उनकी भावनाओं के बारे में बात करें. उसे दिखाएं. 

कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के इनोवेशन लैब इंडियन स्पोर्ट्स समिट में कहा-

एक ब्रॉडकास्‍ट शो में खेल के बारे में बात होनी चाहिए. ना कि इस बारे में कि मैंने कल दोपहर खाने में क्या खाया या फिर दिल्ली में मेरे पसंदीदा छोले-भटूरे की जगह कौन सी थी. क्रिकेट मैचों में ऐसा नहीं हो सकता.इसके बजाय आप इस बारे में बात कर सकते हैं कि एक एथलीट किस दौर से गुजर रहा है. 

इस कार्यक्रम में कोहली ने अपने फैंस  को इसका भी  आश्वासन दिया कि वह टेस्ट या वनडे से संन्यास नहीं ले रहे हैं. उन्‍होंने कहा-

घबराइए नहीं.मैं कोई ऐलान नहीं कर रहा हूं.फिलहाल सब कुछ ठीक है.मुझे अब भी खेल खेलना पसंद है. 

30 की उम्र में अलग लेवल की होती है एनर्जी

हालांकि, कोहली ने माना कि 20 की उम्र की तुलना में 30 की उम्र में खेलना काफी अलग है. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी लंबे समय से खेल रहे हैं, वे समझ सकते हैं कि वह इस समय क्या महसूस कर रहे हैं. इस दौरान कोहली ने खिलाड़ियों के साथ दौरे पर परिवार के जाने पर बनाए बीसीसीआई के नियमों पर भी बड़ी कही.

कोहली ने कहा कि जब भी मैदान पर कुछ गंभीर होता है तो परिवार के साथ समय बिताना बहुत अहम होता है. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च  को  होगा और इस लीग के कोहली भी आरसीबी कैंप में शामिल हो गए हैं.वह 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे.

ये भी पढ़ें: 

इशान किशन का IPL 2025 से पहले तूफान, 23 गेंदों में खेली 64 रन की हाहाकारी पारी, स्‍टार बल्‍लेबाज के दम पर टीम ने 44 गेंदों में बना डाले 117 रन, Video

NZ vs PAK 1st T20I: न्‍यूजीलैंड ने काइल जैमीसन और जैकब डफी के दम पर पाकिस्‍तान को 9 विकेट से रौंदा, 10 ओवर में हासिल किया 92 रन का टार्गेट

विराट कोहली ने BCCI के खिलाड़ियों की फैमिली पर बैन लगाने के नियम पर कही बड़ी बात, बोले-यह समझाना बहुत मुश्किल है कि जब...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share