भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर करुण नायर की पारी से काफी ज्यादा प्रभावित दिखे. इस बल्लेबाज ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल की पारी खेली. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ था जिसमें अंत में मुंबई ने बाजी मार ली थी. दिल्ली की टीम यहां 206 रन का पीछा कररही थी. ऐसे में नायर ने 40 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए थे.
ADVERTISEMENT
नायर को जाना चाहिए इंग्लैंड: जाफर
नायर की बैटिंग देखने के बाद जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर उनकी तारीफ की और कहा कि इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाना चाहिए. भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारत ने साल 2007 के बाद से अब तक इंग्लैंड में सीरीज नहीं जीती है.
नायर के पास तकनीक है
जाफर ने कहा कि, नायर ने जिस तरह बुमराह पर अटैक किया वो देखने लायक था. बुमराह के खिलाफ इस तरह कोई नहीं खेलता. वो काफी धांसू तरीके से अटैक कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए. लेकिन मुझे उनकी बल्लेबाजी देख काफी खुशी हुई. मैंने पहले ही कहा था आपको उन्हें समीर रिजवी से पहले खिलाना होगा क्योंकि वो खतरनाक फॉर्म में हैं.
जाफर ने बताया कि, नायर ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोका है. बेहद कम लोगों ने ऐसा किया है. वो काफी कम बार फेल हुए हैं. वहीं उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं. मुझे उस वक्त यकीन नहीं हुआ जब कर्नाटक ने उन्हें ड्रॉप कर दिया और फिर वो विदर्भ में चले गए.
जाफर ने आगे कहा कि, अपने आप को मोटिवेटेड रखना काफी मुश्किल होता है. लेकिन मुझे वो पसंद हैं. वो शांत हैं और उनके पास तकनीक है. इसलिए वो हर फॉर्मेट में रन बना रहे हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि ये खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर जाए.
ये भी पढ़ें:
बल्लेबाजों की धोखेबाजी ने BCCI को किया मजबूर, लगाम लगाने को IPL 2025 के बीच उठाया तगड़ा कदम
ADVERTISEMENT