आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में कमाल कर दिया. उन्होंने लगातार छह छक्के ठोक दिए. रियान पराग ने मोईन अली के एक ओवर में लगातार पांच छक्के उड़ाए फिर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर भी सिक्स लगाया. इस दौरान उन्होंने कोई गेंद डॉट नहीं खेली. वे आईपीएल में पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार छह गेंद में छह छक्के लगाए हैं. लेकिन एक ओवर में ऐसा नहीं कर पाए. दिलचस्प बात है कि दो साल पहले रियान ने ट्वीट कर कहा था कि उनके अंदर से आवाज आ रही है कि वे एक ओवर में चार छक्के लगाएंगे. उनका ट्वीट 4 मार्च 2023 को आया था. अब दो साल बाद रियान ने चार नहीं बल्कि पांच छक्के एक ओवर में लगा दिए.
ADVERTISEMENT
रियान ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में कमाल की पारी खेली. उन्होंने 45 गेंद में 95 रन की पारी खेली. वह शतक से केवल पांच रन पहले आउट हो गए लेकिन आईपीएल का अपना सर्वोच्च स्कोर बना गए. उनकी पारी में छह चौके और आठ छक्के शामिल रहे. वे राजस्थान की पारी के 18वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में आउट हुए. वे दूसरे ओवर में ही बैटिंग को उतर आए थे और तब राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर आठ रन था.
ADVERTISEMENT