6,6,6,6,6,6, रियान पराग ने 2 साल पहले कहा था एक ओवर में 4 सिक्स लगाऊंगा, अब उड़ा दिए लगातार छह छक्के, देखिए Video

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में कमाल कर दिया. उन्होंने लगातार छह छक्के ठोक दिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रियान पराग

Story Highlights:

रियान पराग ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में कमाल की पारी खेली.

रियान पराग ने 45 गेंद में 95 रन की पारी कोलकाता के खिलाफ खेली.

रियान पराग ने दो साल पहले एक ओवर में चार छक्के लगाने का ट्वीट किया था.

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में कमाल कर दिया. उन्होंने लगातार छह छक्के ठोक दिए. रियान पराग ने मोईन अली के एक ओवर में लगातार पांच छक्के उड़ाए फिर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर भी सिक्स लगाया. इस दौरान उन्होंने कोई गेंद डॉट नहीं खेली. वे आईपीएल में पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार छह गेंद में छह छक्के लगाए हैं. लेकिन एक ओवर में ऐसा नहीं कर पाए. दिलचस्प बात है कि दो साल पहले रियान ने ट्वीट कर कहा था कि उनके अंदर से आवाज आ रही है कि वे एक ओवर में चार छक्के लगाएंगे. उनका ट्वीट 14 मार्च 2023 को आया था. अब दो साल बाद रियान ने चार नहीं बल्कि पांच छक्के एक ओवर में लगा दिए.

रियान ने आईपीएल 2023 से ठीक पहले लिखा था, 'मेरी अंतरात्मा कह रही है कि मैं इस आईपील में किसी समय एक ओवर में चार छक्के लगाऊंगा.' वे उस सीजन में तो ऐसा नहीं कर सके लेकिन 2025 में एक ओवर में पांच छक्के लगाकर एक कदम आगे चले गए. रियान आईपीएल में एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं.

IPL में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज टीम गेंदबाज सीजन
क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पुणे वॉरियर्स इंडिया 2012
राहुल तेवतिया राजस्थान रॉयल्स शेल्डन कॉट्रेल 2020
रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स हर्षल पटेल 2021
रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स यश दयाल 2023
रियान पराग राजस्थान रॉयल्स मोईन अली 2025

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share