आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली के सिर पर गेंद लगी. सीएसके के तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना की एक जबरदस्त बाउंसर से उन्हें चोट लगी. इसके बाद विराट कोहली ने जबरदस्त जवाब दिया और अगली दो गेंदों को छक्के व चौके के लिए भेज दिया. यह घटना बेंगलुरु की पारी के 11वें ओवर में हुई. आरसीबी के लिए अच्छी बात रही कि कोहली को गंभीर चोट नहीं लगी. वे इस मुकाबले में हालांकि खुलकर नहीं खेल पाए और 30 गेंद में 31 रन की सुस्त पारी खेलने के बाद नूर अहमद के शिकार बने. उनकी पारी में दो चौके व एक छक्का शामिल रहा.
ADVERTISEMENT
कोहली आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट के साथ पारी का आगाज करने उतरे थे. लेकिन शुरू से ही गेंद उनके बल्ले से कनेक्ट नहीं हो रही थी. 10 ओवर के बाद वे 22 गेंद में 16 रन बनाकर खेल रहे थे तब आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 93 रन था. 11वां ओवर लेकर पथिराना आए. उन्होंने बाउंसर डाली जिस पर कोहली ने पुल करना चाहा लेकिन मिस कर गए और गेंद हेलमेट से जाकर टकराई. इसके बाद फिजियो ने जांच की लेकिन कोहली को कन्कशन की समस्या नहीं तो उन्होंने खेलना जारी रखा.
कोहली सिर पर गेंद लगने के बाद जागे
ऐसा लगा कि पथिराना की गेंद के सिर पर लगने से कोहली जाग गए. उन्होंने अगली गेंद जो कि बाउंसर थी उसे फाइन लेग बाउंड्री के ऊपर से छह रन के लिए भेजा. पथिराना ने फिर फुल लैंथ पर गेंद डाली और कोहली ने कलाइयों का गजब अंदाज में इस्तेमाल करते हुए इसके मिडविकेट की दिशा में चौके के लिए रवाना किया. इससे आरसीबी ने 100 रन का आंकड़ा पार किया. साथ ही कोहली ने इस पारी में पहली बार में 100 की स्ट्राइक रेट को पार किया.
ये भी पढ़ें: IPL में रनों की सुनामी ने बढ़ाई गुजरात टाइटंस के कोच की चिंता, मुंबई मैच से पहले बोले- जब हम खेलते थे तब तो...
कोहली ने इसके बाद चार रन और बनाए. इनमें से तीन रवींद्र जडेजा के ओवर से आए तो एक पथिराना के ओवर से. वे नूर अहमद की गेंद को उड़ाते हुए आउट हुए. डीप मिडविकेट पर रचिन रवींद्र ने उनका कमाल का कैच लपका. कोहली कैच लपके जाने के बाद काफी निराश दिखे. धीमी पारी की हताशा साफ झलक रही थी.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT