'तुम्‍हारी उम्र कितनी है', यादगार आईपीएल डेब्‍यू के बाद विग्नेश पुथुर को एमएस धोनी ने क्‍या कहा?

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल डेब्‍यू किया और उन्‍होंने अपने पहले ही आईपीएल मैच में कोहराम मचा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विग्नेश पुथुर से बात करते एमएस धोनी

Highlights:

विग्नेश पुथुर ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ आईपीएल में डेब्‍यू किया.

डेब्‍यू मैच में पुथुर ने तीन विकेट लिए थे.

मैच के बाद एमएस धोनी पुथुर से बात करते हुए आए थे.

मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल डेब्‍यू किया और उन्‍होंने अपने पहले ही आईपीएल मैच में कोहराम मचा  दिया. केरल के इस स्पिनर ने  चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट चटकाए. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश ने कप्‍तान ऋतुराज  गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा के विकेट लेकर मुंबई की मुकाबले में वापस कर दी थी. 

हालांकि चेन्‍नई की आसान जीत के बाद सबसे सफल कप्‍तान एमएस धोनी विग्नेश के साथ बातचीत करते हुए नजर आए. तब से केरल में हर कोई विग्नेश के पिता से एक ही सवाल पूछ रहा है कि धोनी ने आपके बेटे से क्या कहा?  अब विग्नेश पुथुर  के सबसे अच्‍छे दोस्‍त श्रीराग ने खुलासा किया कि पुथुर की धोनी से क्‍या बातचीत हुई. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार धोनी ने पुथुर से उनकी उम्र पूछी थी. श्रीराग ने कहा- 

धोनी ने उनसे पूछा कि उनकी उम्र कितनी है और विग्नेश को वही चीजें करते रहने के लिए कहा, जिसके कारण वह आईपीएल में आए.


श्रीराग विग्नेश के कारफी अच्‍छे दोस्‍त  हैं. वह उन्‍हें अपनी बाइक पर ट्रेनिंग के लिए ले जाते थे. श्रीराग ने कहा- 

अगर आप उससे बात करेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा कि उसमें इतनी प्रतिभा है. वह बहुत शर्मीला लड़का है और इंट्रोवर्ट है. ज्‍यादा बात नहीं करता,लेकिन जब गेंद हाथ में होती है तो वह बिल्कुल अलग इंसान होता है. दुनिया को कल रात  (23  मार्च)  यह देखने को मिला. 

पुथुर का प्रदर्शन

 मुंबई इंडियंस ने पुथुर में टी20 अनुभव की कमी के बावजूद उनकी इस क्षमता पर भरोसा जताया और मेगा ऑक्‍शन में ट्रायल में भाग लेने के बाद उन्हें 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा.एमआई केप टाउन के लिए नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए उन्‍हें साउथ अफ्रीका भी भेजा गया था, जिससे उन्हें अपनी स्किल्‍स को डवलप करने में मदद मिली और इसका रिजल्‍ट तब देखने को मिला, जब वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर आए और गायकवाड़ को आउट कर दिया,जो 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

इसें बाद उन्‍होंने दुबे को 9 रन पर आउट किया और फिर खतरनाक खिलाड़ी हुड्डा (3) को भी पवेलियन भेज दिया. पुथुर ने मुकाबले  में मुंबई  की वापसी  तो कराई, मगर चेन्‍नई के ओपर रचिन रवींद्र ने मुंबई को जीतने नहीं दिया और वह टीम को जिताने तक क्रीज पर टिके रहे.  उन्‍होंने नॉटआउट 65 रन बनाए. रवींद्र की पारी  की बदौलत मुंबई ने चार विकेट से मुकाबला जीत लिया.

ये भी पढ़ें: 

आशुतोष शर्मा के पास ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही आया 'मेंटॉर' का वीडियो कॉल, दिल्‍ली कैपिटल्‍स को जिताने के बाद खोला था राज, Video

IPL 2025 के कारण पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर की खुल गई किस्‍मत, न्‍यूजीलैंड की वनडे टीम से आया बुलावा

LSG के हारते ही मैदान पर आ गए फ्रेंचाइज मालिक संजीव गोयनका, ऋषभ पंत से काफी देर तक की बात, फैंस बोले- केएल राहुल की याद आ गई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share