IPL चैंपियन RCB को खरीदने के लिए मची होड़, चार भारतीय कारोबारियों के साथ ही अमेरिकी फर्म्स ने भी दिखाई रुचि

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से है. उसने 2025 में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

RCB (File Photo)

RCB (File Photo)

Story Highlights:

आरसीबी की कीमत 2 बिलियन डॉलर के करीब बताई जा रही है.

आरसीबी का स्वामित्व अभी डियाजियो कंपनी के पास है.

आईपीएल 2025 चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेचने की तैयारी चल रही है. इस फ्रेंचाइज का स्वामित्व रखने वाली कंपनी डियाजियो ने आईपीएल टीम को बेचने को लेकर कदम उठाए हैं. उसने दो बिलियन डॉलर मिलने की उम्मीद है. कंपनी की तरफ से दो बड़े बैंकों से इस मसले पर सलाह देने के लिए संपर्क किया गया है. इसके बाद से कई बड़े कारोबारी घरानों ने आरसीबी को खरीदने को लेकर रुचि दिखाई है.

IND vs AUS: टीम इंडिया का कैसा है ऑस्ट्रेलिया में वनडे रिकॉर्ड, कितने मैच जीते

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला पहले ही आरसीबी को लेने की इच्छा जता चुके हैं. उन्होंने इस बारे में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कमेंट भी किया था. इसमें पूनावाला का कहना था कि अगर सही प्राइस पर आरसीबी मिलती है तो इसे लिया जा सकता है. अब सामने आया है कि पूनावाला के अलावा जेएसडब्ल्यू ग्रुप और अदाणी ग्रुप भी आईपीएल की बेंगलुरु फ्रेंचाइज लेने में रुचि दिखा रहा है. इनके अलावा दिल्ली का एक अरबपति कारोबारी और अमेरिका की दो प्राइवेट इक्विटी फर्म भी इस पर विचार कर रही है.

आरसीबी को कौनसे कारोबारी परिवार खरीदना चाहते हैं

 

पूनावाला परिवार पहले भी आईपीएल टीम खरीदने में रुचि दिखा चुका है. 2010 में जब दो नई टीम जोड़ी गई थी तब पूनावाला ने टेंडर डॉक्यूमेंट लिए थे. वहीं जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पार्थ जिंदल के पास अभी दिल्ली कैपिटल्स में 50 फीसदी हिस्सेदारी है. अगर वह आरसीबी के लिए जाते हैं तो उन्हें दिल्ली से हटना होगा. पार्थ जिंदल के दिल्ली से जुड़ने के बाद से इस टीम के खेल में काफी सुधार दिखा है. जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पास इंडियन सुपर लीग में बेंगुलुरु एफसी का स्वामित्व भी है. 

इसी तरह से अदाणी ग्रुप भी काफी समय से आईपीएल टीम लेने की कोशिश कर रहा है. उसने 2022 में अहमदाबाद फ्रेंचाइज के लिए बोली लगाई थी. मगर सफलता नहीं मिली. 

डियाजियो ग्रुप के पास मूल रूप से शराब का काम है और वह इसी पर ध्यान लगाना चाहता है. इस वजह से आईपीएल टीम को बेचने की कोशिश हो रही है. हालांकि डियाजियो की भारतीय ब्रांच इसके पक्ष में नहीं है. उसका मानना है कि आरसीबी को बरकरार रखना चाहिए.

आरसीबी ने पंजाब को हराकर जीता आईपीएल 2025

 

आरसीबी पहले सीजन से आईपीएल का हिस्सा है. उसने 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर पहली बार खिताब जीता था. इस टीम के पास विराट कोहली जैसा सुपरस्टार खिलाड़ी है. साथ ही क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स जैसे बड़े नाम इसके लिए खेल चुके हैं. आरसीबी फैंस में काफी लोकप्रिय है.

वर्ल्ड रिकॉर्ड! भारतीय बल्लेबाज ने ठोका T20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share