27 करोड़ क्यों दिए हैं? ऋषभ पंत तीसरे मैच में हुए बुरी तरह फ्लॉप तो फैंस ने निकाला गुस्सा, कहा- सिर्फ हवाबाजी है

Rishabh Pant in IPL 2025: ऋषभ पंत अब तक आईपीएल के तीनों मैच में फ्लॉप रहे हैं. आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने के बावजूद भी पंत के बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते ऋषभ पंत

Highlights:

ऋषभ पंत बुरी तरह फ्लॉप रहे

लगातार तीसरे मैच में पंत के बल्ले का जादू नहीं चल पाया

PBKS vs LSG IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए आईपीएल 2025 खराब साबित हो रहा है. 27 साल का ये क्रिकेटर पंजाब किंग्स (PBKS) के भी खिलाफ भी फ्लॉप रहा और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गया. ग्लेन मैक्सवेल ने पंत का विकेट लिया. पंत लगातार अब तीन मैचों में फ्लॉप हो चुके हैं. पंत को इसलिए भी ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और उन्हें 27 करोड़ रुपए में लखनऊ ने लिया था. 

ये भी पढ़ें: 

पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले ही ऋषभ पंत को क्यों सता रहा है हार का डर, बोले- बहुत से लोग..

लगातार तीन मैचों में पंत फ्लॉप

पंत का प्रदर्शन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. विकेटकीपर बैटर ने अपनी नई फ्रेंचाइज के लिए तीन मैचों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं. इसमें उनके स्कोर 0, 15 और 2 हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस अब पंत को खूब ट्रोल कर रहे हैं. कई लोगों ने उनकी रकम का भी मजाक बनाया है.

फैंस ने पंत को किया ट्रोल

एक फैन ने कहा कि पंत टी20 में काफी ज्यादा ओवररेटेड हैं. न रन बना रहे हैं न कुछ. सिर्फ हवाबाजी. वहीं एक और फैन ने कहा कि टेस्ट के अलावा इनके भीतर कुछ नहीं है. बता दें कि पंत उस टीम के खिलाफ खेल रहे थे जिसका कप्तान दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी है. हम श्रेयस अय्यर की बात कर रहे हैं. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ दिए. ऐसे में अय्यर उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. अय्यर ने गुजरात के खिलाफ 97 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई.

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल थे. लेकिन राहुल दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए. पंत की कप्तानी से टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. लेकिन क्रीज पर उनका संघर्ष करने के लिए टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. पंत की कप्तानी में टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत मिली थी. लेकिन इसके बाद टीम ने दिल्ली के खिलाफ मैच गंवा दिया. 

पंजाब के खिलाफ 171 रन बना पाई लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG ) की पारी की बात करें तो एडन मार्करम ने 28, मिचेल मार्श ने 0, निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 44. वहीं पंत सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि मिडिल ऑर्डर में आयुष बडोनी ने 33 गेंदों पर 41 रन ठोक टीम का स्कोर कुछ हद तक अच्छा किया. वहीं अब्दुल समद ने उनका साथ दिया और 27 रन बनाए. डेविड मिलर फ्लॉप रहे और 19 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह पूरी टीम 171 रन पर ढेर हो गई. पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट, लॉकी फर्ग्यूसन ने 1, ग्लेन मैक्सवेल ने 1, मार्को यानसेन ने 1, और युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: 

ICC T20 रैंकिंग्स में हार्दिक पंड्या बने नंबर 1 तो इस पायदान पर पहुंचे वरुण चक्रवर्ती, जानें बाकी भारतीय खिलाड़ियों का हाल

LSG vs PBKS: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पंजाब की टीम में आया ये धाकड़ पेसर, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
 

    यह न्यूज़ भी देखें