लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम केकेआर के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला खेल रही है. इस बीच लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 3 विकेट गंवा 238 रन ठोके. इस दौरान जिस एक खिलाड़ी को मैदान पर देखने के लिए हर फैन इंतजार कर रहा था वो मैदान पर नहीं आए. हम यहां लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की बात कर रहे हैं. पंत बैटिंग के लिए नहीं आए. वो हमेशा टॉप ऑर्डर में आते हैं लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT
पंत ने क्यों नहीं की टॉप ऑर्डर में बैटिंग?
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं. 4 पारी में उनके बल्ले से अब तक सिर्फ 19 रन निकले हैं. पंत बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं हैं और लगातार खराब शॉट्स खेल रहे हैं. यही कारण है कि वो टॉप ऑर्डर में बैटिंग के लिए नहीं आए.
पंत की जगह अब्दुल समद आए
हर्षित राणा ने एडन मार्करम को आउट किया. इसके बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई. लेकिन 16वें ओवर में रसेल ने इस साझेदारी को तोड़ा. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत इस दौरान मैदान पर नहीं आए. पंत ने दूसरे बल्लेबाजों को बैटिंग के लिए भेजा. अंत में 5 ओवर बचे थे और लखनऊ का कप्तान बैटिंग के लिए नहीं आया. उन्होंने अब्दुल समद को क्रीज पर भेजा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की बैटिंग की बात करें तो एडन मार्करम ने 28 गेंदों पर 47 रन, मिचेल मार्श ने 48 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन ठोके. जबकि निकोलस पूरन अंत तक नाबाद रहे. पूरन ने 36 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से कुल 87 रन बनाए. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट गंवा कुल 238 रन ठोके.
ये भी पढ़ें:
रोहित शर्मा की खराब बैटिंग पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- वो सिर्फ पावरप्ले ही खेल लें, वही काफी है
ADVERTISEMENT