टीम इंडिया की बैटिंग लगातार क्यों हो रही है फेल, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने तीसरे टेस्ट से पहले बताई वजह

अभिषेक नायर ने टीम के खराब प्रदर्शन का बचाव किया है और कहा है कि हमारे लिए ये झटका नहीं है. हम जिस माइंडसेट से खेलते हैं तो बाहर वालों को कुछ और लगता है.

Profile

Neeraj Singh

India's head coach Gautam Gambhir (L) and Abhishek Nayar look on during a practice session ahead of their third Test cricket match against New Zealand

India's head coach Gautam Gambhir (L) and Abhishek Nayar look on during a practice session ahead of their third Test cricket match against New Zealand

Highlights:

अभिषेक नायर ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बचाव किया है

नायर ने कहा कि हम इस तरह के प्रदर्शन को झटका नहीं मानते

टीम इंडिया के असिस्टें कोच अभिषेक नायर ने कहा है कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों के फ्लॉप शो से वो चिंतित नहीं हैं. भारतीय बल्लेबाज पिछले दो मैचों से लगातार फेल हो रहे हैं. रोहित शर्मा एंड कंपनी सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है. बेंगलुरु और पुणे दोनों ही टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की पोल खुल गई. शुक्रवार 1 नवंबर से दोनों टीमों के बीच तीसरे टेस्ट की शुरुआत होनी है. दोनों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम पर व्हाइटवॉश का खतरा है क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है. 

ऐसे में प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए अभिषेक नायर ने कहा कि बल्लेबाजों का ऐसे आउट हो जाना झटका नहीं है. हमने विकेट गंवाए तो हमने विकेट भी लिए, जैसे ही हमने 51 रन के भीतर 7 विकेट लिए थे. मुझे लगता है कि क्रिकेट के मैदान में ऐसा होता रहता है. 

हम इस तरह के प्रदर्शन को टीम के लिए झटका नहीं मानते: नायर

बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों की पोल खुल गई थी. पूरी टीम इंडिया 46 रन पर ढेर हो गई थी. वहीं पुणे में भी टीम इंडिया वापसी नहीं कर पाई. इसको लेकर अभिषेक नायर ने कहा कि कई बार सबकुछ मांडसेट का खेल है. बाहर से आपको जो दिखता है वो अलग होता है. बाहर से सब आसान लगता है और हम हर बॉल को नहीं मार सकते. 

नायर से जब पूछा गया कि क्या ये टीम के लिए चिंता की बात है? इसपर उन्होंने कहा कि हम फिलहाल उससे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. हमारी सोच और माइंडसेट यही है.

बता दें कि दो हार के बाद भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 टेबल में टॉप पर है. टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 62.82 का है. टीम को 13 मैचों में 8 में जीत मिली है. भारत के लिए इसलिए भी चिंता की बात है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और दोनों अब तक शतक नहीं ठोक पाए हैं. ऐसे में इन दो बल्लेबाजों को भी तीसरे टेस्ट में खुद को साबित करना होगा.

ये भी पढ़ें:

IND vs NZ: टीम इंडिया के कोच ने टेस्ट में मददगार पिच मांगने के आरोपों का किया खंडन, बोले- हमें तो जो...

केएल राहुल ने इन वजहों से लखनऊ सुपर जायंट्स में नहीं रहने का लिया फैसला, ठुकराया मोटी रकम का ऑफर, इन 4 टीमों ने दिखाई रुचि

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share