राशिद खान क्यों हो रहे हैं फ्लॉप? प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के दिया अजीब बयान, बोले- सिर्फ एक गेंद काफी है

Gujarat titans vs Rajasthan Royals: गुजरात टाइटंस के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने स्पिनर राशिद खान का बचाव किया है और कहा है कि ये सिर्फ एक ओवर की बात नहीं है, बल्कि एक गेंद में काफी कुछ हो सकता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते राशिद खान

Highlights:

गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से हरा दिया

जीत के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने राशिद खान का बचाव किया

IPL 2025: शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 सीजन के अपने पांचवें मैच में राजस्थान रॉयल्स पर 58 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. एक बार की IPL चैंपियन ने भारी बढ़त हासिल की और IPL 2025 अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई. 4 जीत और 8 अंकों के साथ GT अंक तालिका में टॉप पर है. गुजरात ने IPL 2025 की एकमात्र अपराजित टीम दिल्ली कैपिटल्स को हराया. DC के खाते में इतने ही मैचों में 3 जीत हैं और 6 अंक हैं. अगर वे गुरुवार (10 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा देते हैं तो वे अपना टॉप फिर से हासिल कर सकते हैं. DC, जो अब दूसरे स्थान पर है, उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स हैं. दोनों टीमों के 4 मैचों में 3-3 जीत हैं. RR अपने 5 मैचों में से 2 जीतने में सफल रही है और अंक तालिका में 7वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें: 

रियान पराग का अंपायर से पंगा, आउट दिए जाने पर खोया आपा, GT vs RR के मैच में मचा जमकर बवाल, Video

कृष्णा ने किया राशिद खान का बचाव

गुजरात के लिए सबसे अच्छी खबर ये रही कि राशिद खान ने 2 विकेट लिए. पिछले कुछ मैचों से राशिद लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में अब प्रसिद्ध कृष्णा ने राशिद का बचाव किया है और कहा है कि, मुझे नहीं लगता कि राशिद खान विकेट नहीं ले पा रहे हैं. टी20 अब ऐसा खेल हो चुका है जहां आपको एक अच्छा ओवर नहीं बल्कि एक अच्छी गेंद चाहिए होती है. 

बता दें कि, राशिद खान गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स के सीजन के पहले मैच में सिर्फ एक विकेट लेने के बाद बुरी तरह संघर्ष कर रहे थे. पिछले तीन मैचों में उन्होंने बिना एक भी विकेट लिए 95 रन दिए. आज के GT बनाम RR मुकाबले से पहले फैंस के बीच ये चिंता थी कि राशिद कमाल कर पाएंगे या नहीं.

लेकिन, आज उन्होंने अपने चार ओवरों में 37 रन देकर दो विकेट लिए और अहमदाबाद में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने ध्रुव जुरेल का विकेट लिया, जिन्होंने चार गेंदों पर पांच रन बनाए. राशिद ने शुभम दुबे को भी आउट किया, जिन्होंने तीन गेंदों पर एक रन बनाया.
 

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 Points Table Update : गुजरात ने दिल्ली से छीना नंबर वन का ताज, राजस्थान की हार से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

साई सुदर्शन की ताबड़तोड़ 82 रन की पारी से गुजरात ने लगाया जीत का 'चौका', राजस्थान रॉयल्स ने 218 रन के लक्ष्य में टेके घुटने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share