कुलदीप यादव की फिटनेस पर अक्षर पटेल ने दी बड़ी अपडेट, राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ कंधे में चोट लगने के जाना पड़ा था मैदान से बाहर

Kuldeep Yadav injury: राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सुपर ओवर में जीत हासिल की.इस मैच में दिल्‍ली को कुलदीप यादव के रूप में बड़ा झटका भी लगा

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

चोट से जूझते कुलदीप यादव

Story Highlights:

कुलदीप यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे.

चौका रोकने की कोशिश में उनके कंधे में चोट लग गई थी.

कुलदीप को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था.

Kuldeep Yadav injury: राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सुपर ओवर में जीत हासिल की.इस मैच में दिल्‍ली को कुलदीप यादव के रूप में  बड़ा झटका भी लगा.जिन्‍हें मैच के बीच में मैदान से बाहर जाना पड़ा. फील्डिंग के वक्‍त कंधा चोटिल होने के बाद कुलदीप को मैदान छोड़ना पड़ा. अब दिल्‍ली के कप्‍तान अक्षर पटेल ने जीत के बाद कुलदीप की चोट पर बड़ी अपडेट दी है.

दरअसल राजस्‍थान की पारी के 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर नितीश राणा ने जोरदार शॉट खेला. कुलदीप ने उस गेंद पर चौका रोकने की कोशिश की. इस कोशिश में उनका कंधा चोटिल हो गया और गेंद भी बाउंड्री तक पहुंच गई. कुलदीप काफी देर पर अपना कंधा पकड़कर मैदान पर लेट रह. वह दर्द में नजर आए. फिजियो ने उनकी जांच की और फिर उन्‍हें मैदान से बाहर ले जाया गया.

कुलदीप की चोट पर लेटेस्‍ट अपडेट

मैच के बाद दिल्‍ली के कप्‍तान अक्षर पटेल ने कुलदीप की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि शायद कुलदीप की चोट ज्‍यादा गंभीर नहीं है, अगर ऐसा होता तो उन्‍हें अपडेट मिल गई होती. उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

मुझे अभी कुलदीप के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुझे लग रहा है कि अगर कुछ गंभीर होता तो अभी तक मुझे अपडेट मिल गई होती और जिस तरह से उनका सीजन जा रहा है. 

मुकाबले की बात करें तो दिल्‍ली ने पहल बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए थे. जवाब में राजस्‍थान  की टीम भी चार विकेट पर 188 रन ही बना पाई. कुलदीप यादव ने यशस्‍वी जायसवाल का बड़ा विकेट लिया था. सुपर ओवर में राजस्‍थान ने दो विकेट पर 11 रन बनाए. सुपर ओवर में  12 रन के टार्गेट को दिल्‍ली ने चार गेंदों में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही दिल्‍ली कैपिटल्‍स पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: 

मिचेल स्‍टार्क ने कैसे कराया मैच टाई, फिर दिल्‍ली कैपिटल्‍स को सुपर ओवर में दिलाई जीत, जानें उन 11 गेंदों की पूरी कहानी

MI vs SRH Today Match Prediction: मुंबई इंडियंस-सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अपने जीत के सफर को जारी रखने की जंग, कौन मारेगा आज के IPL मैच में बाजी?

राजस्‍थान रॉयल्‍स की हार के बाद नितीश राणा ने सुपर ओवर के लिए ना भेजे जाने पर तोड़ी चुप्‍पी , बोले- कप्‍तान के साथ दो सीनियर खिलाड़ी...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share