'एमएस धोनी का आउट करने का मेरा कोई इरादा नहीं था, मेरा दिमाग तो...', यश दयाल का चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ आखिरी ओवर को लेकर खुलासा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल के दम पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2025 के मुकाबले में दो रन से हरा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

यश दयाल

Story Highlights:

यश दयाल ने आखिरी ओवर में 15 रन डिफेंड किया.

दयाल के दम पर आरसीबी ने दो रन से जीत हासिल की.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल के दम पर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स आईपीएल 2025 के मुकाबले में दो रन से हरा दिया. यश ने आखिरी ओवर में 15 रन का बचाव किया. जीत के बाद यश दयाल ने आखिरी ओवर को लेकर खुलासा किया उनका इरादा एमएस धोनी को आउट करने का नहीं था. चेन्‍नई की जीत के लिए 214 रन चाहिए थे. आखिरी ओवर में चेन्‍नई को 15  रन की जरूरत थी, लेकिन दयाल ने केवल 12 रन दिए और आरसीबी ने मैच दो रन से जीत लिया.

पंजाब किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर के साथ खेल रहे खिलाड़ी को बनाया ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट

तेज गेंदबाज ने धोनी को एलबीडब्ल्यू आउट करके मैच को अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया. इस जीत के साथ ही बेंगलुरू की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. आईपीएल ने दयाल का एक वीडियो पोस्‍ट किया, जिसमें उन्‍होंने आखिरी ओवर को लेकर बात  की. दयाल ने कहा-

उस समय मेरा दिमाग तो केवल इस बात पर फोकस था कि मुझे अगली गेंद को कैसे अंजाम देना है. चूंकि मैंने पहले भी ऐसा किया था, इसलिए मुझे विश्वास था कि हां, मैं यह कर सकता हूं. 

पिछले साल भी दयाल ने इसी मैदान पर चेन्‍नई के खिलाफ आखिरी ओवर फेंका था और धोनी का विकेट लिया था. उस समय उन्होंने चेन्‍नई को नेट रन रेट के आधार पर पछाड़कर RCB को प्लेऑफ में पहुंचाया था. दयाल ने कहा- 

पिछले साल के विकेट और इस साल के विकेट में ज्‍यादा अंतर नहीं था.पिछली बार कैच आउट हुआ था और इस बार यॉर्कर पर एलबीडब्लू. बस एक ही चीज थी कि मुझे सही तरीके से खेलना था. मेरा इरादा विकेट लेने का नहीं था. मैं बस विकेट लेने में सफल रहा.यही मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. 


आखिरी गेंद पर जब चार रन की जरूरत थी तो दयाल ने शिवम दुबे को केवल एक रन ही लेने दिया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share