यशस्वी की दमदार फिफ्टी और आर्चर के कहर से जीती राजस्थान, पंजाब को उसके घर में मिली सीजन की पहली हार

आईपीएल 2025 सीजन में लगातार दो मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने उसके घरेलू मुल्लांपुर के मैदान में बुरी तरह हार का स्वाद चखाया.

Profile

SportsTak

Rajasthan Royals' Jofra Archer (R) celebrates after taking the wicket of Punjab Kings' Priyansh Arya

पंजाब के सामने विकेट लेने के बाद जोफ्रा आर्चर

Highlights:

राजस्थान ने पंजाब किंग्स को दी मात

पंजाब को अपने घर में मिली सीजन की पहली हार

आईपीएल 2025 सीजन में लगातार दो मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने उसके घर में हार का स्वाद चखाया. राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल (67) के दमपर पहले खेलते हुए 205 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब के 43 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे और आर्चर ने पहले ओवर में दो विकेट झटके.जिससे पंजाब उबर नहीं सकी और उनकी टीम अंत तक 155 रन ही बना सकी और राजस्थान ने 50 रन से इस सीजन की चौथे मैच में दूसरी जीत दर्ज की.


राजस्थान ने बनाए 205 रन 


पंजाब ने अपने घरेलू मैदान मुल्लांपुर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स को कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने 89 रनों की मजबूत शुरुआत दिलाई. तभी सैमसन 26 गेंद में छह चौके से 38 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी 45 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के से 67 रन बनाकर पवेलियन चले गए. राजस्थान के लिए ओपनर के बाद रियान पराग ने 25 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 43 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे राजस्थान ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 205 रन बनाए. वहीं पंजाब के लिए लौकी फर्ग्यूसन ने सबसे अधिक दो विकेट लिए.  


43 पर पंजाब के गिरे चार विकेट 


206 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अपने घर में सही नहीं रही और जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्या (0) और श्रेयस अय्यर (10) को क्लीन बोल्ड करके चलता कर दिया. इसके बाद भी पंजाब के विकेटों का पतन नहीं रुका और पारी के 6.2 ओवर तक उसके 43 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. जिसमें मार्कस स्टोइनिस (1) और प्रभसिमरन सिंह (17) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. 

155 रन ही बना सकी पंजाब 


43 पर चार विकेट खोने वाली पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने 41 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 62 रन की पारी खेली. जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने भी 21 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 30 रन बनाए. लेकिन दोनों की पारी पंजाब को जीत नहीं दिला सकी. जिससे पंजाब की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सके और उसे अंत में 50 रन से सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी. राजस्थान के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट जोफ्रा आर्चर ने झटके. 

 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share