भारतीय क्रिकेट में दो दिन पहले यानी दो अप्रैल को उस वक्त हलचल मच गई, जब स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने उस टीम को छोड़ने का फैसला लिया, जहां से उन्हें अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया. उन्होंने मुंबई को छोड़कर गोवा जाने का फैसला किया. जायसवाल ने गोवा टीम में जाने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) को मेल भी लिया. जायसवाल 2025-26 सीजन में हाल में प्लेट ग्रुप से रणजी ट्रॉफी के एलीट डिवीजन में प्रमोट होने वाली गोवा टीम को रिप्रेंट करने के लिए तैयार हैं.
ADVERTISEMENT
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब मुंबई का कोई खिलाड़ी ज्यादा मौकों के लिए दूसरी टीम में जाना चाहता है. महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई छोड़कर गोवा जा चुके हैं, मगर जायसवाल का कदम इस वजह से हैरान करने वाला है, क्योंकि उनके टैलेंट को देखते हुए काफी लोगों का मानना है कि वह एक दिन इस टीम की अगुआई कर सकते थे. हालांकि जायसवाल का अपने इस फैसले पर कहना है कि गोवा ने उन्हें लीडरशिप भूमिका की पेशकश की थी. जायसवाल का कहना है-
गोवा ने मुझे एक नया मौका दिया है और उन्होंने मुझे लीडरशिप रोल दिया है मेरा पहला टार्गेट भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जब भी मैं नेशनल ड्यूटी पर नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और उन्हें टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा.
हालांकि इसके बाद ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या जायसवाल सिर्फ कप्तानी की वजह से गोवा में चल गए. नेशनल ड्यूटी के कारण जायसवाल सिर्फ रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट दौर में ही खेलने के लिए उपलब्ध हो पाए थे तो ऐसे में उनके इसके पीछे की असली वजह क्या रही.
रहाणे के साथ बिगड़े रिश्ते
इंडिया टुडे को मामले से जुड़े लोगों से पता चला है कि यह मामला पिछले दो सालों से चल रहा है. जायसवाल मुंबई के सेटअप और लगातार समीक्षा से खुश नहीं थे. मामले से जुड़े सोर्स का कहना है कि जायसवाल और रहाणे के बीच रिश्ते भी खराब हो गए थे. दोनों के बीच मनमुटाव की शुरुआत 2022 में हुई थी, जब वेस्ट जोन के कप्तान ने अनुशासनात्मक कारणों से जायसवाल को मैदान से बाहर भेज दिया था. जायसवाल साउथ जोन के बल्लेबाज रवि तेजा को स्लेजिंग कर रहे थे और रहाणे को लगा कि वह अपनी हद पार कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, दो सीजन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते समय जायसवाल के शॉट चयन को लेकर लगातार सवाल उठे थे. ऐसे में जायसवाल को लगा कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया.
रहाणे के किट बैग को मारी लात
मुंबई के साथ जायसवाल का मामला पिछले सीजन मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी के मैच में बिगड़ गया. उस मैच में जायसवाल और रोहित शर्मा मुंबई के लिए खेले थे. हालांकि स्टार प्लेयर्स होने के बावजूद मुंबई को जम्मू कश्मीर के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मैच में जायसवाल का प्रदर्शन खराब रहा और टीम मैनेजमेंट ने उनकी आलोचना की. कोच ओमकार साल्वी और रहाणे ने जायसवाल के कमिटमेंट्स पर सवाल उठाए, जो जायसवाल को पसंद नहीं आया और वह नाराज हो गया .
मामले से जुड़े लोगों ने इंडिया टुडे को बताया कि 23 साल खिलाड़ी ने गुस्से में कप्तान रहाणे के किटबैग पर लात मार दी थी. जम्मू-कश्मीर से हार के बाद मुंबई के चीफ सेलेक्टर संजय पाटिल के बयान के बाद भी जायसवाल को लगा कि हार के बाद उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : IPL 2025: वरुण चक्रवर्ती ने SRH पर धमाकेदार जीत के बाद बताया कैसे KKR ने बदला गेम, कहा- पिछले दो दिन हमारे लिए...
ADVERTISEMENT