हार्दिक पंड्या के स्टार खिलाड़ी ने चेतेश्वर पुजारा की टीम को खदेड़ा, 72 रन की पारी से रेस्ट ऑफ़ इंडिया को संभाला

ईरानी कप (Irani Cup) के मैच के पहले दिन साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने रेस्ट ऑफ़ इंडिया (Rest of India) से खेलते हुए 72 रनों की शानदार पारी खेल डाली.

Profile

Shubham Pandey

साई सुदर्शन (BCCI)

साई सुदर्शन (BCCI)

Highlights:

रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने पहले दिन 8 विकेट पर बनाए 298 रनसाई सुदर्शन ने रेस्ट ऑफ़ इंडिया से जड़े 72 रन

भारत के राजकोट में ईरानी कप (Irani Cup) के पांच दिवसीय मैच की शुरुआत हो चुकी है. जिमसें जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की कप्तानी वाली सौराष्ट्र टीम से चेतेश्वर पुजारा भी खेल रहे हैं. मगर इस मैच के पहले दिन रेस्ट ऑफ़ इंडिया (Rest of India) से सलामी बल्लेबाजी करने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने बल्ले से बवाल काट डाला. सुदर्शन आईपीएल में हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात के स्टार खिलाड़ी हैं और उन्होंने ओपनिंग में आकर 164 गेंदों में 7 चौके से 72 रनों की पारी खेली, जिससे रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने पहले दिन के अंत तक 8 विकेट पर 298 रन बना डाले.

 

32 रन ही बना सके मयंक अग्रवाल 


राजकोट में रेस्ट ऑफ़ इंडिया के कप्तान हनुमा विहारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में उनकी शुरुआत ज्यादा ख़ास नहीं रहे और 69 रन के स्कोर पर पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा. मयंक 53 गेंदों में 6 चौके से 32 रन बनाकर चलते बने. जबकि ओपनिंग करने वाले साई सुदर्शन ने एक छोर संभाले रखा. वहीं दूसरे छोर से लेकिन विकेट गिरते रहे.

 

पार्थ ने चटकाए चार विकेट 


मयंक के बाद कप्तान हनुमा विहारी 75 गेंदों में 6 चौके से 33 रन और इसके बाद सुदर्शन भी 164 गेंदों में 7 चौके से 72 रन तो घरेलू क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी सरफराज खान 68 गेंदों में 17 रन ही बना सके. जबकि अंत में नंबर 8 पर आने वाले स्पिनर सौरभ कुमार ने 30 रन नाबाद बनाए. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने 30 गेंदों में 6 चौके से 36 रन की पारी खेली. जिससे रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने पहले दिन के खेल के अंत तक 90 ओवरों में 8 विकेट पर 298 रन बनाए. सौराष्ट्र के लिए सबसे अधिक चार विकेट पार्थ ने लिए.  

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 से पहले इन दो बड़े विवाद में घिरा पाकिस्तान, भारत से बाद में मांगनी पड़ी माफ़ी

Asian Games : किदांबी श्रीकांत की हार से चीन के आगे नहीं टिक सका भारत, बैडमिंटन टीम ने पहली बार जीता सिल्वर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share