ENGvsIRE: आयरलैंड के 8-9 नंबर के बल्लेबाजों की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप के बाद इंग्लैंड ने 4 गेंद में हासिल किया लक्ष्य, 3 दिन में जीता टेस्ट

इंग्लैंड ने आयरलैंड को इकलौते टेस्ट मैच में तीन दिन के अंदर 10 विकेट से हरा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड (England Cricket Team) ने आयरलैंड (Ireland Cricket Team) को इकलौते टेस्ट मैच में तीन दिन के अंदर 10 विकेट से हरा दिया. जीत के लिए मिले 11 रन के लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने चार गेंद के अंदर हासिल कर लिया. आयरलैंड की दूसरी पारी 362 रन चली थी जिसके जरिए उसने पहली पारी के आधार पर पिछड़न को टाला और इंग्लैंड को दोबारा बैटिंग के लिए उतरने को मजबूर किया. जैक क्रॉली ने चार गेंद में तीन चौके लगाकर पहले ही ओवर में इंग्लैंड को जीत दिला दी. आयरलैंड की तरफ से आठवें नंबर के बल्लेबाज एंडी मैक्ब्रायन (नाबाद 86) और मार्क अडेयर (88) ने शानदार बैटिंग की और सातवें विकेट के लिए 157 रन की साझेदारी की जो टेस्ट में आयरिश टीम के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. इन दोनों ने इंग्लिश स्टाइल में बैटिंग करते हुए ताबड़तोड़ खेल दिखाया. इंग्लैंड की ओर से जॉश टंग दूसरी पारी में सबसे कामयाब रहे जिन्होंने 66 रन देकर पांच विकेट चटकाए. 

 

पहली पारी में आयरलैंड की टीम 172 रन पर सिमट गई थी. इसके जवाब में इंग्लैंड ने चार विकेट पर 524 रन का स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से ऑली पोप ने 205 तो बेन डकेट ने 182 रन की धांसू पारी खेली. 

 

टेक्टर-टकर का बढ़िया खेल

 

आयरलैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 97 रन के साथ की. हैरी टेक्टर और लॉरकान टकर ने चौथे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड को शुरुआती घंटे में विकेट से दूर रखा. बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज जैक लीच ने इस जोड़ी को तोड़ा. उनकी गेंद पर स्वीप खेलते हुए टकर बोल्ड हो गए. वे सात चौकों की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए. टेक्टर ने अर्धशतक पूरा किया और 51 रन की पारी खेली. 50 रन का आंकड़ा पार करने के बाद वे टंग की गेंद पर पॉइंट पर हैरी ब्रूक को कैच थमा बैठे. कर्टिस कैंफर को जो रूट की फिरकी ने फंसाया. इस तरह आयरलैंड के छह विकेट 162 रन पर गिर गए.

 

मैक्ब्रायन-अडेयर का हल्ला बोल

 

ऐसे समय में मैक्ब्रायन और अडेयर ने हाथ मिलाए और इंग्लिश गेंदबाजों का दिलेरी से सामना किया. दोनों ने 100 के आसपास की स्ट्राइक रेट से रन जोड़े. इन दोनों की बदौलत आयरिश टीम खुद को पारी की हार के खतरे से बचाने के करीब पहुंच गई. जब लग रहा था कि अडेयर शतक ठोक देंगे तभी अपर कट खेलते हुए मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर वे विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो को कैच दे बैठे. उन्होंने 76 गेंद खेली और 12 चौके व दो छक्के लगाए. फियॉन हैंड सात रन बनाकर आउट हुए और टंग के पांचवें शिकार बने. टंग का यह पहला ही टेस्ट था और इसमें उन्होंने पांच विकेट लेने का कमाल किया. आठ विकेट 340 रन पर गिरने के बाद फिर से आयरलैंड पर पारी का खतरा मंडराया क्योंकि उसे पास अब केवल ग्राहम ह्यूम ही बचे थे. ओपनर जेम्स मैक्कॉलम टखने पर चोट लगने की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.

 

मैक्ब्रायन और ह्यूम के बीच आखिरी विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी हुई जिससे इंग्लैंड को दोबारा बैटिंग के लिए आना पड़ा.  मैक्ब्रायन 115 गेंद में 14 चौकों से 86 रन बनाकर नाबाद रहे. 

 

ये भी पढ़ें

WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया के हाथ-पांव फूले! जिस मैदान पर टीम इंडिया से होगी टक्कर वहां रिकॉर्ड सबसे खराब
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर की गाड़ी पर इंग्लैंड में लोगों ने फेंके अंडे, खिलाड़ी ने लिखा- शायद यहां ऐसे ही होता है स्वागत, देखें फोटो
टीम इंडिया WTC Final 2023 से पहले हरी-पीली गेंदों से क्यों कर रही प्रैक्टिस?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share