गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को लेजेंड्स लीग क्रिकेट में 78 रन के भारी अंतर से मात दी. कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए ओपनर सोलोमन मीर (82) के तूफानी अर्धशतक के बूते पांच विकेट पर 198 रन का तगड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा टीम 120 रन पर सिमट गई. वह पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और चार गेंद पहले ही पूरी पारी सिमट गई. भीलवाड़ा की तरफ से तन्मय श्रीवास्तव ने सबसे ज्यादा नाबाद 27 रन बनाए. कैपिटल्स की ओर से आठ गेंदबाजों ने बॉलिंग की और सात ने विकेट लिए. लेकिन रजत भाटिया, पंकज सिंह और प्रवीण तांबे सबसे सफल रहे. इन तीनों को दो-दो विकेट मिले. यह भीलवाड़ा किंग्स की पहली हार है. वहीं इंडिया कैपिटल्स को पहली जीत मिली है.
ADVERTISEMENT
लंबे समय बाद क्रिकेटर बनकर उतरे गौतम गंभीर टॉस हार गए लेकिन उनकी टीम के बल्लेबाजों ने मैच जीतने वाला स्कोर खड़ा किया. गंभीर ओपनिंग में उतरे लेकिन नौ गेंद में दो चौकों से 12 रन बनाने के बाद टिनो बेस्ट की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद सोलोमन और हैमिल्टन मसाकाद्जा ने मिलकर दूसरे विकेट केलिए 105 रन की तेजतर्रार साझेदारी की. मसाकाद्जा ने 30 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली. उनकी पारी का अंत यूसुफ पठान ने किया.
यूसुफ को मिले 3 विकेट
दिनेश रामदीन (20) और एश्ले नर्स (10) नहीं चले लेकिन दूसरी तरफ से सोलोमन मीर के बल्ले से रन निकलते रहे. उन्होंने महज 38 गेंदों में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रन उड़ा दिए. भीलवाड़ा की तरफ से सात गेंदबाजों ने कोशिश की लेकिन सबसे कामयाब यूसुफ पठान ही रहे. उन्होंने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा टिम ब्रेसनन और टिनो बेस्ट को एक-एक विकेट मिला.
शुरुआत से ही भटका भीलवाड़ा
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा की टीम को पंकज सिंह ने शुरुआती झटके दिए. उन्होंने पहले निक कॉम्पटन (1) को बोल्ड किया. फिर तेजी से रन बटोर रहे नमन ओझा (20) को वापस भेजा. इसके बाद भी कोई बड़ी साझेदारी हो नहीं पाई. मैट प्रायर (8), राजेश बिश्नोई (15), यूसुफ पठान (14), इरफान पठान (17) लंबी पारियां नहीं खेल पाए. इसके चलते टीम 10 ओवर बाद ही जीत से दूर हो गई थी.
ADVERTISEMENT