'मैं एमएस धोनी और मैनेजमेंट को श्राप देता हूं,' शख्स का ट्वीट हुआ वायरल तो इरफान पठान आ गए बीच में

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में जो एक पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है वो इरफान पठान (Irfan Pathan) हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में जो एक पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है वो इरफान पठान (Irfan Pathan) हैं. इरफान पठान के पास भीलवाड़ा किंग्स की कमान है. टीम को पिछली रात मणिपाल टाइगर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में भीलवाड़ा की टीम एक बार फिर गुजरात जाएंट्स के साथ टकराने के लिए तैयार है. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद पठान ने पहले कमेंट्री करनी शुरू की. हालांकि पठान एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर दिखने लगे हैं. सोशल मीडिया पर पठान काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और यही कारण है कि वो काफी मशहूर भी हैं.

 

फैन का ट्वीट हुआ वायरल
पठान अक्सर अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ ट्विटर पर बातचीत करते रहते हैं. लेकिन इन सबके एक फैन का ट्वीट पठान को लेकर कापी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के बाद पठान को भी बीच में आना पड़ा. इस फैन ने ट्वीट कर कहा कि, मैं जब पठान को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में देखता हूं तो मुझे हर बार एमएस धोनी और मैनेजमेंट को श्राप देने का मन करता है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि, उन्होंने मात्र 29 की उम्र में अपना आखिरी व्हाइट बॉल मैच खेला था. ये खिलाड़ी नंबर 7 पर परफेक्ट था और कोई भी टीम इस जैसे खिलाड़ी को लेने के लिए जान दे देगी. लेकिन भारत ने जड्डू और बिन्नी को खिलाया.

 

 

 

बता दें कि पठान को जैसे ही इस ट्वीट के बारे में पता चला, इस क्रिकेटर ने तुरंत फैन के ट्वीट का जवाब दिया और कहा कि, किसी को भी दोषी मत ठहराओ. प्यार के लिए धन्यवाद.

 

बता दें कि भारतीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक इरफान ने 19 साल की उम्र में साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. पठान ने साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेला था. भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने 29 टेस्ट, 120 वनडे खेले हैं. वहीं पठान ने 24 टी20 मुकाबलों में भी हिस्सा लिया है. पठान आईपीएल में दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और गुजरात जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. पूर्व चेन्नई के स्टार ने आईपीएल में 1139 रन और कुल 80 विकेट लिए हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share