लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) टूर्नामेंट में मणिपाल टाइगर्स से अपना मैच गंवाने वाली इरफान पठान (Irfan Pathan) की टीम ने यहां जीत हासिल कर ली है. भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) और गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) के बीच हुए मुकाबले में पठान की सेना ने 57 रन से बड़ी जीत हासिल की. टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसका पीछा करने उतरी गुजरात की टीम सिर्फ 165 रन पर ही ढेर हो गई. टीम की तरफ से यशपाल सिंह ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिल पाए.
ADVERTISEMENT
43 साल के बल्लेबाज का कहर
भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से मॉर्ने वैन विक और विलियम पॉर्टरफील्ड ने टीम को धांसू शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की. विलियम पॉर्टरफील्ड यहां शुरुआत से ही ताबड़तोड़ रन बरसा रहे थे. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 33 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के जड़ 64 रन ठोक डाले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.93 का रहा. इसके अलावा मॉर्ने वैन ने भी 28 गेंद पर पचासा ठोका. अपनी पारी में उन्होंने 178.57 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 4 छक्के ठोके.
इसके अलावा कप्तान इरफान पठान ने भी बल्ले से खूब योगदान दिया और 23 गेंद पर 34 रन बनाए. अंत में 29 गेंद पर जेसल करिया ने भी 43 रन ठोक टीम को 222 त पहुंचा दिया. गुजरात की तरफ से कोई भी गेंदबाज खास कमाल नहीं कर पाया.
सहवाग-गेल रहे फ्लॉप
गुजरात की तरफ से ओपनिंग के लिए केविन ओ ब्रायन और क्रिस गेल आए. फैंस को उम्मीद थी कि गेल का तूफान देखने को मिलेगा. लेकिन गेल 15 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सहवाग भी कुछ खास नहीं कर पाए और 27 रन ही बनाए. ब्रायन सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. टीम का मिडिल ऑर्डर भी पूरी तरह फ्लॉप रहा. पठान की सेना की तरफ से एस श्रीसंत ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 अहम विकेट अपने नाम किए. गुजरात की तरफ से अंत में यशपाल सिंह ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद भी टीम लक्ष्य के करीब तक नहीं पहुंच सकी.
ADVERTISEMENT