लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (LLC 2022) में इरफान पठान (Irfan Pathan) की भीलवाड़ा किंग्स यहां फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम ने एलिमिनेटर में धांसू प्रदर्शन किया और बड़े लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल कर ली. गुजरात ने यहां 195 रन का लक्ष्य दिया था जिसे किंग्स ने 9 गेंद रहते ही 6 विकेट से मैच जीत लिया. टीम को जिस शुरुआत की जरूरत थी आयरलैंड के 28 साल के विलियम पोर्टरफील्ड ने ठीक वही शुरुआत दी. इसका नतीजा ये रहा कि टीम ने 9 ओवरों के भीतर ही 91 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद मोर्ने वैन विक यहां अपना विकेट गंवा बैठे. इस तरह पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 91 रन की साझेदारी हुई. पोर्टरफील्ड इसके बाद भी नहीं रुके और उन्होंने 43 गेंद पर 60 रन जड़ दिए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए.
ADVERTISEMENT
वॉटसन की धांसू पारी
इसके अलावा वैन विक 18 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए. पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन आए. उन्होंने अंत तक टीम का साथ दिया और डटकर क्रीज पर जमे रहे. वॉटसन की 24 गेंद पर खेली गई 48 रन की धांसू पारी ने टीम को जीत दिला दी. वॉटसन ने अपनी पारी में 5 लंबे छक्के भी लगाए. इसके अलावा भीलवाड़ा किंग्स के दोनों पठान भाईयों ने छोटा योगदान दिया और 21 और 23 रन की पारी खेली.
गेल रहे फेल
गुजरात की तरफ से केपी अपन्ना ने 1, श्रीनाथ अरविंद ने 2 और ग्रीम स्वान ने 1 विकेट अपने नाम किए. वहीं पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली गुजरात की तरफ से केविन ओ ब्रायन ने सबसे ज्यादा 45 तो यशपाल सिंह ने 43 रन बनाए. क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान ओपन करने उतरे. गेल 5 रन बनाकर रन आउट हो गए. पार्थिव पटेल 9 रन बनाकर पानेसर की बॉल पर कैच थमा बैठै. दिलशान को 37 रन पर श्रीसंत ने बोल्ड किया. फैंस को उम्मीद थी कि गेल का जादू फाइनल में भी देखने को मिलेगा लेकिन टीम बाहर हो चुकी है.
बता दें कि, इंडिया कैपिटल्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. फाइनल में दूसरी टीम भीलवाड़ा किंग्स बन गई है. अब 5 अक्टूबर को जयपुर में इरफान पठान की कप्तानी में भीलवाड़ा किंग्स और गौतम गंभीर की टीम इंडिाय कैपिटल्स आमने-सामने होंगी.
ADVERTISEMENT