LLC 2022: सहवाग की टीम को 120 रन का पीछा करने में आया जोर, 2 विकेट से हारी हरभजन की सेना

लेजेंड्स लीग क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स की टीम ने मणिपाल टाइगर्स पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लेजेंड्स लीग क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स की टीम ने मणिपाल टाइगर्स पर दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. 120 रनों का पीछा करते हुए गुजरात ने पार्थिव पटेल (17 गेंद 34 रन) और केविन ओ'ब्रायन (19 गेंद 23 रन) की अहम पारियों से 16 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मणिपाल की तरफ से मुथैया मुरलीधरन, हरभजन सिंह, परविंदर अवाना ने बॉलिंग में पूरा जोर लगाया और आठ विकेट गिरा दिए थे लेकिन रन कम पड़ गए और सहवाग की टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इससे पहले हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टीम ने रविकांत शुक्ला (32) और मोहम्मद कैफ (24) के दम पर आठ विकेट पर 120 रन बनाए. गुजरात के लिए अशोक डिंडा और तिलकरत्ने दिलशान ने दो-दो विकेट लिए.

 

लखनऊ में खेले गए मुकाबले में मणिपाल टाइगर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 22 रन में तीन विकेट गंवा दिए. शिवकांत शुक्ला (11), स्वप्निल असनोदकर (5) और तातेंडा ताइबू (1) सस्ते में चलते बने. मणिपाल के लिए पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले कैफ भी 29 गेंद में 24 रन बनाने के बाद अशोक डिंडा के दूसरे शिकार बन गए. रविकांत शुक्ला 32 रन के साथ सर्वोच्च स्कोर रहे. कप्तान हरभजन सिंह ने आखिरी ओवर्स में नौ गेंद में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाकर टीम को 120 के स्कोर तक पहुंचाया.

 

2 रन पर निपटे सहवाग-दिलशान

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की हालत भी खराब ही रही. दो रन के स्कोर पर उसके कप्तान वीरेंद्र सहवाग (1) और तिलकरत्ने दिलशान (0) पवेलियन जा चुके थे. दोनों को ही क्रिस म्पोफू ने रवाना किया. ऐसे नाजुक समय में पार्थिव पटेल ने हमलावर रुख अपनाया. उन्होंने 17 गेंद में छह चौकों और एक छक्के से 34 रन उड़ा दिए. लेकिन वे परविंदर अवाना का शिकार बन गए और गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन हो गया. दूसरे छोर पर डटे ओपनर केविन ओ'ब्रायन भी 19 गेंद में 23 रन बनाने के बाद अवाना के दूसरे शिकार बने.

 

लेकिन लेंडल सिमंस (12), तिसारा परेरा (22) और जोगिंदर शर्मा (12) की छोटी लेकिन उपयोगी पारियों ने गुजरात को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. लेकिन मणिपाल ने भी हार नहीं मानी और जल्दी-जल्दी तीन विकेट चटकाकर गुजरात के खेमे में खलबली मचा दी. लेकिन आखिर में रन कम पड़ गए. अगर 10 रन भी मणिपाल के पास होते तो बाजी पलट सकती थी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share