दुनिया की सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो सीजन साल 2020 और साल 2021 में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से नाम बनाने वाले देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने फिर से दमदार पारी खेली है. पडिक्कल ने कर्नाटक में जारी महाराजा टी20 लीग के क्वालीफायर-2 में 64 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 96 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे उनकी टीम गुलबर्ग मिस्टिक ने मैसूर वॉरियर्स को दो गेंद रहते 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. जहां उनका सामना मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली बेंगलुरु से होगा. इस लीग का अंतिम और फाइनल मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
157 रन बना सकी करुण नायर की टीम
गौरतलब है कि मनीष पांडेय की कप्तानी वाली गुलबर्ग मिस्टिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मैसूर वॉरियर्स को बड़ा स्कोर बनाने नहीं दिया. मैसूर की तरफ से सबसे अधिक 42 रन उनके कप्तान करुण नायर ने बनाए. जिसके चलते उनकी टीम बाकी बल्लेबाजों के मिले-जुले प्रयासों से 20 ओवरों में 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.
96 रनों की पारी से पलटी बाजी
ऐसे में 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुलबर्ग की शुरुआत खराब रही और 51 रन के स्कोर पर उसके तीन विकेट गिर चुके थे. मगर इसी बीच नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पडिक्कल ने एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को जीत का स्वाद चखाया. पडिक्कल ने अकेले 64 गेंदों का सामना किया और 96 रनों की पारी से मैसूर की टीम को बैकफुट पर धकेल डाला. इस तरह गुलबर्ग की टीम ने 19.4 ओवरों में 4 विकेट पर 158 रन बनाकर फाइनल का टिकट हासिल कर डाला.
आईपीएल के शतकवीर हैं पडिक्कल
वहीं देवदत्त पडिक्कल की बात करें तो आईपीएल में साल 2021 में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने विराट कोहली की आरसीबी से 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी भी खेली थी. इसके बाद उनका टी20 टीम इंडिया में चयन भी हुआ था. जहां श्रीलंका दौरे पर पडिक्कल ने दो मैचों में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला और कुल मिलाकर सिर्फ 38 रन ही बना सके. हालांकि इन दिनों महाराजा टी20 में अपने बल्ले की चमक से एक बार फिर से वह टीम इंडिया में एंट्री पाने को बेताब हैं. जबकि आईपीएल 2022 की नीलामी में पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था.