कोरी एंडरसन का अमेरिका में तूफान, पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ मिलकर उड़ाए 12 छक्के, पूरन-पोलार्ड और टिम डेविड के धमाकों के बाद भी हारी MI New York

मेजर लीग क्रिकेट 2023 के दूसरे मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने कोरी एंडरसन (91) और शादाब खान (61) की तूफानी पारियों के बूते एमआई न्यूयॉर्क को 22 रन से हरा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मेजर लीग क्रिकेट 2023 के दूसरे मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने कोरी एंडरसन (91) और शादाब खान (61) की तूफानी पारियों के बूते एमआई न्यूयॉर्क को 22 रन से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए सैन फ्रांसिस्को ने पांच विकेट पर 215 रन का बड़ा स्कोर बनाया. उसने एक समय 50 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. लेकिन एंडरसन और शादाब खान की पांचवें विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी ने उसे 200 के पार कर दिया. इसके जवाब में न्यू यॉर्क की टीम पांच विकेट पर 193 रन ही बना सकी. उसकी तरफ से टिम डेविड (53), कप्तान काइरन पोलार्ड (48) और निकोलस पूरन (40) ने आतिशी पारियां खेलीं लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

 

सैन फ्रांसिस्को के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी. लेकिन कगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट की बॉलिंग ने उनके फैसले को ध्वस्त कर दिया. फिन एलन (10), मैथ्यू वेड (5), मार्कस स्टोइनिस (6) और कप्तान फिंच (9) 50 रन के स्कोर पर पवेलियन में थे. इनमें से दो विकेट रबाडा को मिले तो एक-एक कामयाबी बोल्ट और सरबजीत लड्डा को मिली. इसके बाद कोरी एंडरसन और शादाब खान साथ आए. इन दोनों ने तेजी से रन जुटाए और 57 गेंद में 129 रन की जबरदस्त साझेदारी की. इससे सैन फ्रांसिस्को की टीम 17वें ओवर में 179 तक पहुंच गई. शादाब 30 गेंद में चार चौकों व पांच छक्कों से 61 रन की जबरदस्त पारी खेलकर आउट हुए.

 

एंडरसन ने 52 गेंद खेली और सात छक्के व चौकों से सजी 91 रन की पारी खेली. वे आखिर तक नाबाद रहे. न्यू यॉर्क ने सात गेंदबाज आजमाए लेकिन विकेट बोल्ट, रबाडा और लड्डा को ही मिले.

 

न्यू यॉर्क की खराब शुरुआत

 

रनों का पीछा करते हुए न्यू यॉर्क ने पारी की दूसरी ही गेंद पर ओपनर स्टीवन टेलर को गंवा दिया. वे कार्मी लुरू की गेंद पर चैतन्य बिश्नोई को कैच दे बैठे. मोनांक पटेल (8) भी लुरू के शिकार हो गए जिससे स्कोर दो विकेट पर 13 रन हो गया. डेवाल्ड ब्रेविस  ने पूरन के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने 41 रन जोड़े. ब्रेविस दो छक्कों व इतने ही चौकों से 32 रन बनाकर शादाब खान की गेंद पर आउट हुए. पूरन भी 28 गेंद में तीन छक्कों व दो चौकों से 40 रन बनाने के बाद लौट गए. इससे न्यू यॉर्क का स्कोर 12वें ओवर में चार विकेट पर 94 रन हो गया.

 

डेविड ने ठोकी फिफ्टी

 

ऐसे में पोलार्ड और डेविड ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ने 50 रन की साझेदारी. पोलार्ड अच्छे रंग में लग रहे थे लेकिन 18वें ओवर में लियम प्लेंकेट की गेंद पर वे आउट हो गए. उन्होंने 27 गेंद में चार छक्कों व दो चौकों से 48 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में डेविड ने पूरी कोशिश की लेकिन सैन फ्रांसिस्को ने धीरज रखते हुए लक्ष्य बचा लिया. डेविड ने 28 गेंद खेली और चार छक्के व इतने ही चौके लगाए. सैन फ्रांसिस्को की तरफ से कार्मी लुरू और लियम प्लेंकेट को दो-दो कामयाबी मिली.

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI: अश्विन की फिरकी ने वेस्ट इंडीज को 3 दिन में ही डुबोया, 12 विकेट लेकर टीम इंडिया के नाम किया मैच, भारत ने पारी और 141 रन से जीता पहला टेस्ट
Asian Games : BCCI ने महिला टीम इंडिया का किया ऐलान, हरमनप्रीत की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
IPL : लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया बड़ा बदलाव, एंडी फ्लावर की जगह जस्टिन लैंगर को बनाया टीम का कोच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share