RCB के बल्लेबाज ने एक ओवर में 4 चौके और एक छक्के से ठोके 22 रन, फिर बचकाना तरीके से रन आउट, Video देखकर आएगी हंसी!

Finn Allen Run Out: अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट 2023 (Major League Cricket 2023) के 16 जुलाई के मुकाबले में एक बल्लेबाज को अजीबोगरीब अंदाज में रन आउट होते देखा गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Finn Allen Run Out: अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट 2023 (Major League Cricket 2023) के 16 जुलाई के मुकाबले में एक बल्लेबाज को अजीबोगरीब अंदाज में रन आउट होते देखा गया. यह विकेट इतना हास्यास्पद था कि जिसने भी इसे देखा उसे न केवल हंसी आई बल्कि बल्लेबाज के कॉमनसेंस पर गुस्सा आया. यह घटना सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ओर्कास के मुकाबले में देखने को मिली. आउट होने वाले बल्लेबाज का नाम फिन एलन हैं जो सैन फ्रांसिस्को टीम की ओर से खेल रहे थे. एलन न्यूजीलैंड से आते हैं और अभी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा भी हैं. वे सिएटल के खिलाफ मुकाबले में अच्छे रंग में दिख रहे थे मगर बचकानी हरकत के चलते आउट हो गए.

 

ओपनिंग करते हुए एलन ने पहले ओवर से ही आक्रामक रंग दिखाए. उन्होंने इमाद वसीम को सबसे पहले सिक्स जड़ा. तीसरे ओवर में सिएटल के कप्तान वेन पार्नेल को निशाने पर लिया और चार चौकों व एक छक्के से 22 रन लूट लिए. इस दौरान एक छक्का और तीन चौके लगातार चार गेंदों पर लगाए. इस तूफानी खेल से सैन फ्रांसिस्को की टीम ने 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन ओवर में 41 रन जोड़ लिए. जिस अंदाज में एलन खेल रहे थे उसे देखकर सिएटल टीम की मुश्किलें बढ़ गईं थीं. तभी एक ऐसी गड़बड़ी हुई जिसने सिएटल को पहला विकेट दिलाया.

 

 

फिन एलन कैसे रन आउट हुए

 

एलन ने चौथे ओवर में कैमरन गैनन की गेंद को लेग साइड की तरफ धकेला और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े. वे इस रन को लेकर अतिआत्मविश्वासी हो गए और तेजी से दौड़ने के बजाए टहलते हुए नॉन स्ट्राइक की तरफ जाने लगे. ऐसे में सिएटल के फील्डर शेहान जयसूर्या ने मौके का फायदा उठाते हुए तेजी से गेंद को रोका और नॉन स्ट्राइक की तरफ थ्रो फेंका. थ्रो को देखकर एलन ने तेजी से क्रीज में पहुंचने की कोशिश की लेकिन उनका बल्ला पिच पर फंस गया. इतने में जयसूर्या के थ्रो से स्टंप्स बिखर गए. नतीजा रहा कि एलन रन आउट हो गए. वे 10 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 28 रन बनाकर वापस गए.

 

आउट होने के बाद क्या हुआ

 

बल्ला फंसने के बाद एलन ने हैरानी से हाथ उठाया. लेकिन वे जिस तरह से दौड़ रहे थे उससे उनका आउट होना तय हुआ. वे बड़े आराम से रन पूरा कर सकते थे. मगर शुरू में सुस्ती बरती फिर बल्ला फंसने से रन नहीं हो पाया. कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और एलन विलकिंस ने एलन के रन लेने के अंदाज पर सवाल उठाए और उन्हें लताड़ लगाई. गावस्कर ने कहा कि रन लेते समय कभी भी बल्ले को आड़े तरीके से नहीं धकेलना चाहिए. इसके बजाए सीधा रखना चाहिए. यह बेसिक बात है. पुराने कोच हमेशा यह सिखाया करते थे. इससे बल्ले के फंसने की संभावना कम होती है.

 

वहीं विलकिंस ने कहा कि जिस तरह से एलन दौड़ रहे थे वह क्या था. इस तरह की लापरवाही कैसे रखी जा सकती है. यह समझ से परे हैं. 

 

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में आने को तैयार, पूरे दम से कर रहे बॉलिंग, रोजाना लगा रहे ओवर्स की झड़ी, जानिए किस सीरीज से करेंगे वापसी!

टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों को फिट रखना बनी सबसे बड़ी मुसीबत, कोच बोले- यह चिंता की बात है, हम लोग दो साल से लगे हुए हैं
India vs Pakistan: मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान बोर्ड को खरी-खरी सुनाई, बोले- वर्ल्ड कप के लिए भारत टीम नहीं भेजोगे तो…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share