मुंबई इंडियंस की टीम में आते ही घातक हुआ यह बॉलर, 4 मैच में ही लिए 15 विकेट, बैटिंग भूले बल्लेबाज!

मेजर लीग क्रिकेट 2023 में एमआई न्यू यॉर्क की ओर से खेलते हुए ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कहर बरपा दिया और सबसे ज्यादा विकेट लिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मेजर लीग क्रिकेट 2023 में एमआई न्यू यॉर्क की ओर से खेलते हुए ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कहर बरपा दिया. उन्होंने टूर्नामेंट में आठ मुकाबलों में 22 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट के दबदबे को इस बात से समझा जा सकता है कि उनके बाद विकेट लेने में दूसरे नंबर पर जो खिलाड़ी है उसके नाम केवल 11 विकेट हैं. यानी बोल्ट ने दुगुने विकेटों को अंतर बनाया. बोल्ट ने 22 में से 15 विकेट तो पिछले चार मुकाबलों में ही लिए. इस दौरान उन्होंने 31 रन पर चार, 20 रन पर चार, 24 रन पर चार और 34 रन देकर तीन विकेट लिए हैं.

 

बोल्ट पहले आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे लेकिन 2022 ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया. आईपीएल में जब वे मुंबई के साथ थे तब इस टीम ने लगातार दो सीजन खिताब जीता था. 2020 के एडिशन में तो इस खिलाड़ी ने 25 विकेट चटकाए थे. साथ ही फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच का खिताब जीता था. उनकी अहमियत जानते हुए एमएलसी में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइज ने उन्हें अपने साथ लिया और इसका उन्हें फायदा मिला. वे यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में भी बोल्ट मुंबई की टीम एमआई एमिरेट्स की ओर से ही खेलते हैं.

 

MLC 2023 के हर मैच में बोल्ट ने लिया विकेट

 

एमएलसी में बोल्ट ने आठ मैच खेले और इन सबमें विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.39 और विकेट लेने का औसत 10.36 का रहा है. तीन बार उन्होंने चार विकेट लेने का कमाल किया है. तकरीबन सभी मैचों में इस बॉलर ने अपनी टीम को पावरप्ले में कामयाबी दिलाई और टूर्नामेंट के पहले सीजन में फाइनल में पहुंचने में मदद की.

 

एमएलसी 2023 में बोल्ट का प्रदर्शन


vs सैन फ्रांसिस्को- 38 रन पर दो विकेट.
vs लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स- 10 रन पर दो विकेट.
vs टैक्सस सुपर किंग्स- 29 रन पर दो विकेट.
vs वाशिंगटन फ्रीडम- 42 रन पर एक विकेट.
vs सिएटल ऑर्कज- 31 रन पर चार विकेट.
vs वाशिंगटन फ्रीडम- 20 रन पर चार विकेट.
vs टैक्सस सुपर किंग्स- 24 रन पर चार विकेट.
vs सिएटल ऑर्काज- 34 रन पर तीन विकेट.

 

34 साल के बोल्ट ने कुछ समय पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट को कॉन्ट्रेक्ट छोड़ दिया था. उन्होंने यह फैसला फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलने के चलते उठाया था. आईपीएल में अभी बोल्ट राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. 2023 में उन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 मैच में 13 विकेट चटकाए थे.

 

ये भी पढ़ें

क्या केएल राहुल-श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप 2023 से पहले नहीं हो पाएंगे फिट? राहुल द्रविड़ के इस बयान ने जगाई चिंता

पूर्व तेज गेंदबाज का टीम इंडिया पर तीखा हमला, कहा- पैसे और ताकत के बाद भी सामान्य खेल का जश्न मन रहा
जसप्रीत बुमराह की धांसू बॉलिंग, 10 ओवर फेंके, दो मेडन डाले, वर्ल्ड कप विजेता बल्लेबाज को जीरो पर किया आउट, अब होगी टीम इंडिया में एंट्री!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share