MLC 2024: ग्लेन मैक्सवेल ने नन्हें फैन को खास गिफ्ट देकर जीता करोड़ों लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर छाए

मेजर क्रिकेट लीग में 14 जुलाई को ग्लेन मैक्सवेल अपनी गेंदबाजी से वाशिंगटन के लिए जीत के हीरो बने. मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अपना यह अवॉर्ड एक नन्हें फैन के गिफ्ट कर दिया. 

Profile

SportsTak

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल

Highlights:

मेजर क्रिकेट लीग में ग्लेन मैक्सवेल ने फैन को दिया खास गिफ्ट

ग्लेन मैक्सवेल की दरियादिली ने जीता लोगों का दिल

मेजर क्रिकेट लीग में 14 जुलाई को वाशिंगटन फ्रीडम और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का मुकाबला हुआ. इस मैच में वाशिंगटन फ्रीडम ने 8 विकेट से बाजी मारी. ग्लेन मैक्सवेल अपनी गेंदबाजी से वाशिंगटन के लिए जीत के हीरो बने. 15 रन 3 विकेट लेने के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया. मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने अपना यह अवॉर्ड एक नन्हें फैन के गिफ्ट कर दिया. उनकी इस दरियादिली की वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. मैक्सवेल ने इस काम से करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है.

 

मैक्सवेल ने जीता दिल

 

वाशिंगटन फ्रीडम और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच बनने के बाद ग्लेन मैक्सवेल फैंस के बीच जा पहुंचे. वहां पर उन्होंने फैंस को ऑटोग्राफ देने के साथ-साथ फोटो भी क्लिक करवाई. लेकिन इस बीच सबसे खास बात यह रही कि मैक्सवेल ने अपना प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड एक नन्हें फैन को गिफ्ट कर दिया. मैक्सवेल की यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

 

 

बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी नहीं की थी. उन्हें यह अवॉर्ड गेंदबाजी के लिए मिला है. मैक्सवेल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने शाकिब अल हसन, नितीश कुमार और आंद्रे रसेल के विकेट लिए. उन्होंने अली खान को आउट करने के लिए एक शानदार रनिंग कैच भी लिया.

 

लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में सिर्फ 130 का टारगेट रखा था. जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम के बल्लेबाजों ने 2 विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के बीच 79 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने ही वाशिंगटन फ्रीडम के लिए जीत की राह आसान कर दी थी. 

 

ये भी पढ़ें:

'RCB की टीम सिर्फ विराट कोहली और बड़े खिलाड़ियों के बारे में है, इसलिए वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए', पार्थिव पटेल का धमाकेदार बयान

विराट कोहली हमारे खिलाड़ियों को गाली दे रहे थे, गंभीर-नवीन उल हक के साथ पंगे पर LSG के दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

अमित मिश्रा ने केएल राहुल की IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी पर कही तीखी बात, बोले- कप्तान वह होना चाहिए जो…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share