हेड-स्मिथ की फिफ्टी और जसदीप की गेंदबाजी के दम पर वाशिंगटन फ्रीडम की शानदार जीत, सुपर किंग्‍स को हराकर टॉप दो में पक्‍की की जगह

वाशिंगटन फ्रीडम ने टेक्‍सास सुपर किंग्‍स को 207 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में टेक्‍सास की टीम 19.5 ओवर में 164 रन पर ही ऑलआउट हो गई. जसदीप सिंह प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. 

Profile

किरण सिंह

ट्रेविस हेड ने 22 गेंदों में 53 रन बनाए थे

ट्रेविस हेड ने 22 गेंदों में 53 रन बनाए थे

Highlights:

वाशिंगटन फ्रीडम ने टेक्‍सास सुपर किंग्‍स को हराया

11 अंकों के साथ मेजर लीग क्रिकेट पॉइंट टेबल में टॉप पर फ्रीडम की टीम

ट्रेविस हेड-स्‍टीव स्मिथ की फिफ्टी और जसदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर वाशिंगटन फ्रीडम ने मेजर लीग क्रिकेट में टेक्‍सास सुपर किंग्‍स पर शानदार जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में टॉप 2 में उसकी जगह पक्‍की हो गई है. यानी उसका क्‍वालिफायर खेलना तय हो गया है. वाशिंगटन ने सुपर किंग्‍स को 42 रन से हराया. 

 

इस जीत के असली हीरो जसदीप रहे, जिन्‍होंने 25 रन पर तीन विकेट लेकर सुपर किंग्‍स को 207 रन के टारगेट तक पहुंचने नहीं दिया और 19.5 ओवर में ही 164 रन पर ऑलआउट कर दिया. पहले बैटिंग करने उतरी फ्रीडम की टीम ट्रेविस हेड और कप्‍तान स्मिथ की सलामी जोड़ी के दम पर 20 ओवर में 206 रन बनाए. हेड और स्मिथ दोनों ने फिफ्टी लगाई. दोनों के बीच 59 रन की पार्टनरशिप हुई. हेड ने 22 गेंदों पर 53 रन और स्मिथ ने 40 गेंदों पर 57 रनल बनाए. उनके अलावा ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 23 गेंदों पर 34 रन और ओबस पिएनार ने 21 गेंदों में नॉटआउट 33 रन बनाए. नूर अहमद ने 4 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिए. 

 

डु प्‍लेसी और सैवेज के अलावा नहीं चला कोई बल्‍लेबाज

 

207 रन के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी टेक्‍सास ने लिए सिर्फ कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी और केल्विन सैवेज की संघर्ष कर पाए, मगर दोनों का संघर्ष टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. डु प्‍लेसी ने 32 गेंदों में 55 रन और केल्विन ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए. जसदीप सिंह ने चार ओवर में 25 रन उेकर तीन विकेट और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने चार ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं रचिन रवींद्र ने 3.5 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए. 

 

फ्रीडम की 6 मैचों में ये 5वीं जीत है. उसकी अजेय सफर जारी है. कुल 11 अंकों के साथ वो पॉइंट टेबल में टॉप पर है. वहीं सुपर किंग्‍स की छह मैचों में ये दूसरी हार है. कुल छह अंकों के साथ वो तीसरे स्‍थान पर है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'मैच खत्‍म नहीं हुआ है', T20 World Cup निकलता देख रोहित शर्मा बने 'बाहुबली', हार मान चुके खिलाड़ियों में आखिरी पल ऐसे भरा जोश

सूर्यकुमार यादव से पिछड़ने के बावजूद क्‍यों खुश हो रहे हैं अक्षर पटेल? बोले- मैं सेकेंड बेस्‍ट बनकर...

'शुभमन गिल के जैसी सबकी किस्मत कहां...', ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर रखने पर पूर्व चीफ सेलेक्टर ने कसा तंज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share