जिसे 3 टेस्ट खिलाकर भूल गया इंग्लैंड उसने बरपाया कहर, 15 रन देकर किए 7 शिकार, केवल 2 बल्लेबाज जा सके दहाई पार

इंग्लैंड में चल रहे वनडे कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में हैंपशर के बाएं हाथ के स्पिनर लियम डॉसन (Liam Dowson)ने कहर बरपाते हुए सात विकेट चटकाए जिससे वारविकशर की टीम 93 रन पर निपट गई.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड में चल रहे वनडे कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में हैंपशर के बाएं हाथ के स्पिनर लियम डॉसन (Liam Dowson)ने कहर बरपाते हुए सात विकेट चटकाए जिससे वारविकशर की टीम 93 रन पर निपट गई. हैंपशर ने लक्ष्य को 20वें ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल किया और नौ विकेट से जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई. उसकी तरफ से ओपनर फ्लेचा मिडिलटन ने नाबाद 54 रन बनाए. इससे पहले डॉसन की फिरकी ने कमाल बिखेरा और वारविकशर के बल्लेबाज घुटने टेक बैठे. उन्होंने 6.5 ओवर फेंके और 15 रन देकर सात शिकार किए. यह लिस्ट ए क्रिकेट में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा.

 

पहले बैटिंग करते हुए वारविकशर को बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. केवल दो बल्लेबाज एड बर्नार्ड (26) और सैम हैन (33) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. इस टीम को पहले कीथ बार्कर ने नुकसान पहुंचाया जिन्होंने तीन चटकाए. इसके बाद डॉसन मोर्चे पर आए और उन्होंने तो कोई मौका ही नहीं दिया. वे 14वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए. पहले ही ओवर में उन्होंने विकेट लिया और मेडन भी फेंका. फिर उनके अगले दो ओवर में कोई विकेट नहीं गिरा. लेकिन चौथे ओवर में उन्होंने शिकार किया. अपने छठे ओवर में उन्होंने चार गेंद में तीन शिकार कर कमाल कर दिया. दोबारा आने के बाद बाकी के बचे हुए दो बल्लेबाजों का काम तमाम किया. उनकी आखिरी 10 गेंदों में कोई रन नहीं बना.

 

लक्ष्य को हासिल करने में हैंपशर को कोई दिक्कत नहीं हुई. कप्तान निक गबिंस (9) सस्ते में निपट गए लेकिन तब तक टीम का स्कोर 10 ओवर में 45 रन हो चुका था. बाकी का काम मिडिलटन और टॉम प्रेस्ट (31) ने मिलकर कर दिया. दोनों के बीच 50 रन की अटूट साझेदारी हुई. मिडिलटन ने सात चौके लगाए तो प्रेस्ट ने दो चौका और एक छक्का जड़ा जिससे मैच खत्म हुआ.

 

डॉसन की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट, 6 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उनका आगाज 2016 में हुआ था और 2017 में आखिरी मैच खेला. भारत दौरे से उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था. वनडे और टी20 में वे आखिरी बार 2022 में खेले थे. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18 विकेट हैं. उन्हें हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 की इंग्लैंड टीम में जगह नहीं मिली.

 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए ODI में उठा रहे जोखिम, बोले- 150 से 170 रन बनाना चाहता हूं मगर...

Asia Cup 2023 के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, चार बड़े खिलाड़ी चोटों से बाहर, देखिए फुल स्क्वॉड
'एमएस धोनी ने नए बॉलर्स को संवारा और विराट कोहली को तैयार करके दिया', इशांत शर्मा का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share