SAvsNED: मार्करम-मिलर का बैटिंग में तूफान, CSK के बॉलर ने गेंद से बवाल काटा, साउथ अफ्रीका भारी जीत से वर्ल्ड कप के दरवाजे पर पहुंचा

एडन मार्करम (175) के शतक के बाद सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) के पांच विकेटों के दम पर साउथ अफ्रीका (South Africa) ने नेदरलैंड्स (Netherelands) को आखिरी वनडे में 146 रन से शिकस्त दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एडन मार्करम (175) के शतक के बाद सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) के पांच विकेटों के दम पर साउथ अफ्रीका (South Africa) ने नेदरलैंड्स (Netherelands) को आखिरी वनडे में 146 रन से शिकस्त दी. साउथ अफ्रीका ने आठ विकेट पर 370 रन का स्कोर खड़ा किया. मार्करम ने 126 गेंद में 17 चौकों व सात छक्कों की मदद से अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. उनके अलावा डेविड मिलर ने 91 रन की तूफानी पारी खेली. इसके जवाब में डच टीम 224 रन पर ढेर हो गई. मगाला ने 43 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उन्होंने वनडे में पहली बार एक पारी में पांच बल्लेबाजों को आउट किया. प्रोटीयाज टीम ने तीन मैच की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालिफाई करने की संभावनाओं को मजबूत किया. यह टीम अभी सुपर लीग में आठवें नंबर पर है. साउथ अफ्रीका को अब तब ही क्वालिफाइंग राउंड खेलना होगा जब आयरलैंड मई में बांग्लादेश का तीन मैच की सीरीज में सफाया कर दे.

 

पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीकी टीम मुश्किल में थी जब कप्तान टेंबा बवुमा और क्विंटन डिकॉक 32 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. रसी वान डर डसन 25 तो हेनरिच क्लासें 28 रन बनाकर लौट गए. इससे मेजबान टीम चार विकेट पर 145 के स्कोर पर थी. इसके बाद तो मार्करम और मिलर ने नेदरलैंड्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. ये दोनों 26वें ओवर में एक साथ आए. मार्करम और मिलर ने पांचवें विकेट के लिए 118 गेंद में 199 रन की साझेदारी की. दोनों ने यह रन 10 रन प्रति ओवर की दर से बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरी सर्वोच्च साझेदारी की.

 

मिलर ने जीवनदान का उठाया फायदा

 

मिलर को 16 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला था और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया. मार्करम ने 86 गेंद में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया. इसके बाद भी उन्होंने तेजी से रन जुटाए और एक समय तो दोहरा शतक पूरा करने के करीब थे. मगर फ्रेड क्लासें ने उन्हें आउट कर ऐसा नहीं होने दिया. शतक की ओर बढ़ रहे मिलर भी बड़े शॉट की कोशिश में 91 के स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 61 गेंद खेली और छह चौके व चार छक्के लगाए. इससे साउथ अफ्रीका ने अपने वनडे करियर का संयुक्त रूप से छठा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.

 

नेदरलैंड्स ने 31 रन में गंवाए आखिरी 6 विकेट

 

नेदरलैंड्स के टॉप ऑर्डर ने अच्छा खेल दिखाया और मुकाबले को आखिर तक ले गए. इसके तहत मुसा अहमद ने 61, मैक्स ओ'डॉड ने 47, वेस्ली बारेसी ने 29 और विक्रमजीत सिंह ने 21 रन बनाए. लेकिन यह पारियां ऐसी नहीं थी जो साउथ अफ्रीका को परेशान कर सके. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 42 रन की पारी खेली जो 33 गेंद में आई. साउथ अफ्रीका की बॉलिंग ने एकजुट खेल दिखाया और एनरिक नॉर्किया को छोड़कर सबने विकेट लिए. लेकिन सबसे कामयाब सिसांडा मगाला रहे जिन्होंने नौ ओवर फेंके और दो मेडन के साथ पांच विकेट लिए. इससे नेदरलैंड्स ने आखिरी छह विकेट 31 रन में गंवा दिए. टीम 40वें ओवर में ही निपट गई.

 

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी अब आईपीएल में नज़र आएंगे. इसमें मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे तो डेविड मिलर (गुजरात टाइटंस), एनरिक नॉर्किया (दिल्ली कैपिटल्स), कगिसो रबाडा (पंजाब किंग्स), सिसांडा मगाला (चेन्नई सुपर किंग्स), मार्को यानसन (सनराइजर्स हैदराबाद) में खेलेंगे.

 

ये भी पढ़ें

SRHvsRR IPL 2023: सैमसन-बटलर की पिटाई के बाद चहल-बोल्ट ने निकाला हैदराबाद का दम, राजस्थान की रॉयल जीत
IPL 2023: आरसीबी को जोर का झटका, धांसू खिलाड़ी लाइव मैच में चोटिल, छोड़ना पड़ा मैदान, आगे खेलना मुश्किल!
IPL 2023: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने ठोका 101 मीटर लंबा सिक्स, मैदान से बाहर गिरी गेंद, खेल चुका है 578 रन की पारी, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share