BAN vs NZ वनडे में बॉलिंग से पहले बाहर निकले ईश सोढ़ी तो बॉलर ने किया रन आउट, बांग्लादेश ने दिया जीवनदान, देखिए Video

बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में ईश सोढ़ी को नॉन स्ट्राइकर पर रन आउट करने के बाद फैसला वापस ले लिया. Video के जरिए देखिए कैसे घटी यह घटना.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

नॉन स्ट्राइकर पर गेंद फेंकने से पहले बल्लेबाज के बाहर निकलने पर रन आउट करना वैध है.बांग्लादेश न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप से पहले तीन वनडे की सीरीज खेल रहे हैं.

BAN vs NZ ODI: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबले में 23 सितंबर को एक रोचक घटना देखने को मिली. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने कीवी बल्लेबाज ईश सोढ़ी को गेंद फेंकने से पहले बाहर निकलने पर रन आउट कर दिया. अंपायर ने उन्हें आउट भी दिया. लेकिन बांग्लादेश टीम ने अपने फैसले को बदलने का फैसला किया और ईश सोढ़ी को फिर से बैटिंग के लिए बुला लिया. सोढ़ी ने वापस आने के बाद हसन महमूद को गले लगा लिया. यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 46वें ओवर में हुई. तब सोढ़ी 17 रन पर नाबाद थे. पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने 254 रन बनाए.

 

न्यूजीलैंड पारी का 46वां ओवर हसन महमूद ने फेंका. तीन गेंद फेंकने के बाद चौथी पर उन्होंने देखा कि सोढ़ी पहले ही क्रीज से निकल गए थे. ऐसे में बांग्लादेशी बॉलर ने स्टंप्स बिखेर दिए. मैदानी अंपायर मरे इरेस्मस ने थर्ड अंपायर की मदद मांगी. रिप्ले में सामने आया कि हसन ने बॉलिंग एक्शन पूरा करने से पहले ही स्टंप्स बिखेर दिए थे. ऐसे में उनका नॉन स्ट्राइक पर रन आउट करना सही फैसला था. थर्ड अंपायर ने बांग्लादेश के पक्ष में फैसला किया और सोढ़ी पवेलियन के लिए रवाना हो गए. मगर वे इस तरह आउट किए जाने से खुश नहीं थे. उन्होंने व्यंग्यात्मक तरीके से ताली बजाई.

 

 

सोढ़ी के नॉन स्ट्राइक रन आउट की कहानी अभी खत्म नहीं हुई थी. बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने इरेस्मस से बात की और सोढ़ी को वापस बुलाने का फैसला किया. क्रीज पर आने के बाद हसन और सोढ़ी गले मिल गए. सोढ़ी 35 रन बनाने के बाद आउट हुए. उनकी पारी में तीन छक्के शामिल रहे. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए टॉम ब्लंडल के 68 और हेनरी निकल्स के 49 रन की पारी बूते 254 रन बनाए. टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और चार गेंद पहले ही आउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से खालिद महमूद और महेदी हसन ने तीन-तीन विकेट लिए. 

 

 

नॉन स्ट्राइकर रन आउट पर होता है विवाद

 

क्रिकेट में नॉन स्ट्राइकर रन आउट करना वैध है लेकिन इस पर विवाद होते रहते हैं. जब भी ऐसी घटना होती है तब कई एक्सपर्ट्स और फैंस सवाल खड़े करते हैं. साथ ही आउट होने वाला बल्लेबाज भी इस पर एक तरह से बॉलिंग टीम को दोषी महसूस कराने की कोशिश करता है.
 

 

ये भी पढ़ें

विराट की कप्तानी वाली टीम को रियान पराग ने धोया, 50 गेंद में उड़ाया आतिशी शतक, देखिए कैसे मनाया जश्न
Asia Cup 2023 में टीम इंडिया की Playing 'XI' से बाहर बैठने पर शमी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - हताश होने से...
India-Pakistan, Asian Games: भारत और पाकिस्‍तान के बीच चैंपियन बनने की टक्‍कर! 24 घंटे में होगा फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share