न्यूजीलैंड क्रिकेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम के कप्तान केन विलियमसन वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल होंगे. केन को 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में लिया जाएगा. विलियमसन को आईपीएल 2023 के दौरान फील्डिंग के दौरान घुटने की चोट लगी थी. ऐसे में वो शानदार रिकवरी कर रहे हैं. और इसी बीच टीम के हेड केच गैरी स्टेड ने भी मुहर लगा दी है कि विलियमसन की टीम में वापसी तय है. हालांकि वो ओपनिंग मैच मिस कर सकते हैं लेकिन इसके बाद वो हर मैच खेलेंगे.
ADVERTISEMENT
रिकवरी में नहीं करना चाहते जल्दबाजी
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा कि, विलियमसन अपनी रिकवरी में पूरी जान लगा दे रहे हैं और उन्हें सपोर्ट करने के लिए एक्सपर्ट्स का एक मजबूत ग्रुप भी साथ रहता है. वो क्रिकेट में वापसी के लिए किसी भी कड़ी को कमजोर नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम काफी खुश हैं कि उनकी टीम में वापसी हो रही है. वहीं वो अपनी रिकवरी में जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं और आराम से समय दे रहे हैं. जैसा की मैं पहले कह चुका हूं कि वो ये काफी अच्छी बात है कि वो लंबे वक्त तक न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए खेलना चाहते हैं.
इंग्लैंड दौरे पर ट्रेन कर रहे हैं केन
स्टेड ने ये भी कहा कि, हम केन को ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते हैं. वर्ल्ड कप छोटा टूर्नामेंट नहीं है और हमें अगले महीने ये भी देखना होगा कि वो टूर्नामेंट के पहले मैच में कितने फिट हैं. बता दें कि विलियमसन न्यूजीलैंड टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर ट्रेनिंग कर रहे हैं लेकिन वो ऑफिशियल टीम का हिस्सा नहीं हैं.
केन विलियमसन ने साल 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद सिर्फ 12 वनडे मुकाबले खेले हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट मैनेजमेंट अपनी वर्ल्ड कप टीम का ऐलान 11 सितंबर को करेगी. विलियमसन के नाम वर्तमान में 161 वनडे क्रिकेट मैचों में 47.83 की औसत से 6,554 रन दर्ज हैं. उनके नाम 13 शतक और 42 अर्धशतक हैं.
ये भी पढ़ें:
IND vs NEP : बारिश के बाद गरजा रोहित-गिल का बल्ला, 147 रनों की साझेदारी से नेपाल को 10 विकेट से रौंदा, सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया
Asia Cup 2023 के बीच केएल राहुल के फिटनेस टेस्ट का आया रिजल्ट, जानिए श्रीलंका जाने पर हुआ क्या फैसला?