Asia Cup 2023 के बीच केएल राहुल के फिटनेस टेस्ट का आया रिजल्ट, जानिए श्रीलंका जाने पर हुआ क्या फैसला?

Asia Cup 2023 के बीच केएल राहुल के फिटनेस टेस्ट का आया रिजल्ट, जानिए श्रीलंका जाने पर हुआ क्या फैसला?

Highlights:

राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान जांघ में चोट लगी थी. इसकी वजह से वे उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा था और सर्जरी की मदद लेनी पड़ी थी.केएल राहुल को 21 जुलाई को एशिया कप के लिए घोषित हुई टीम इ़ंडिया में रखा गया था.

KL Rahul Fitness Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सुपर-4 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. केएल राहुल ने बेंगलुरु में प्रैक्टिस मैच खेलकर फिटनेस टेस्ट पास किया. अब वे श्रीलंका के लिए रवाना होंगे. उन्हें 21 जुलाई को एशिया कप के लिए घोषित हुई टीम इ़ंडिया में रखा गया था. लेकिन बताया गया था कि भारत के ग्रुप मैचों में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वे निगल (हल्की चोट) से जूझ रहे थे. उन्हें बैटिंग करने में तो कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन कीपिंग करने में परेशानी थी. भारतीय टीम के छह दिन के कैंप के दौरान उन्होंने कीपिंग प्रैक्टिस की थी लेकिन टीम मैनेजमेंट उनको लेकर पूरी तरह संतुष्ट नहीं था. ऐसे में उनका फिटनेस कराने का फैसला हुआ.

 

राहुल पर एशिया कप और वर्ल्ड कप के दौरान बैटिंग के साथ ही कीपिंग का जिम्मा रहना है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता था कि किसी तरह का संशय न रहे. 50 ओवर क्रिकेट में कीपिंग की वजह से वर्कलोड ज्यादा रहता है. ऐसे में फिटनेस में किसी तरह की कमी रहने पर मुश्किल हो सकती है. अब जब राहुल ने फिटनेस पास कर लिया है तो उनका वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन होना भी तय है. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा 5 सितंबर को होगी. कैंडी में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुने गए खिलाड़ियों की जानकारी देंगे. राहुल के फिटनेस टेस्ट के चलते ही भारतीय टीम के ऐलान की तारीख को तीन से 5 सितंबर किया गया था.

 

राहुल को कौनसी चोट लगी थी


राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान जांघ में चोट लगी थी. इसकी वजह से वे उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा था और सर्जरी की मदद लेनी पड़ी थी. इसके चलते वे टीम इंडिया के साथ वेस्ट इंडीज दौरे पर नहीं जा सके थे. साथ ही टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर भी शामिल नहीं हो पाए थे. वे जांघ की सर्जरी से उबर गए थे लेकिन इसके बाद उन्हें छोटी चोट और लग गई. वे अब सीधे एशिया कप से ही वापसी कर रहे हैं. उनके पास वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप में कम से कम तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के रूप में कुल छह मुकाबले होंगे.

 

टीम इंडिया के लिए क्यों जरूरी है राहुल


राहुल टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में काफी अहम खिलाड़ी हैं. वे नंबर पांच पर बैटिंग करते हैं और कीपिंग का दारोमदार संभालते हैं. मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए उन्होंने टीम इंडिया के बढ़िया काम किया है. नंबर पांच पर राहुल ने जनवरी 2020 के बाद से भारत के लिए 16 पारियों में 60.5 के औसत से 726 रन बनाए हैं. इस पॉजीशन पर खेलते हुए उन्होंने सात अर्धशतक और एक शतक लगाया. 112 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. 

 

ये भी पढ़ें

Exclusive: गौतम गंभीर की दर्शकों को अंगुली दिखाने पर सफाई, बोले- वे पाकिस्तानी फैंस थे, कश्मीर और भारत विरोधी नारे लगा रहे थे

BCCI अधिकारी 17 साल में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे, IND vs PAK सीरीज कराने पर आया यह जवाब