IND vs NEP : बारिश के बाद गरजा रोहित-गिल का बल्ला, 147 रनों की साझेदारी से नेपाल को 10 विकेट से रौंदा, सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया

IND vs NEP : बारिश के बाद गरजा रोहित-गिल का बल्ला, 147 रनों की साझेदारी से नेपाल को 10 विकेट से रौंदा, सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया

Highlights:

रोहित और गिल की पारी से भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हरायाभारत के लिए तीन-तीन विकेट सिराज और जडेजा ने चटकाएटीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में बनाई जगह

बारिश की खलल के बीच टीम इंडिया ने नेपाल (India vs Nepal) को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए सुपर-4 में जगह बना डाली. भारत के सामने नेपाल ने पहले खेलते हुए 230 रन बनाए. इसके बाद श्रीलंका के कैंडी में तेज बारिश आई और टीम इंडिया को 2.1 ओवर के खेल के बाद 23 ओवर में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 145 रनों का टारगेट मिला. जिसका भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (74 रन नाबाद) और शुभमन गिल (67 रन नाबाद) ने तूफानी अंदाज से पीछा किया और नेपाल के सामने 20.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 147 रन बनाकर 10 विकेट से बड़ी जीत दिला डाली. इस हार के साथ ही पहली बार एशिया कप 2023 खेलने वाली नेपाल का सफर ग्रुप स्टेज से समाप्त हो गया. भारत का अगला मुकाबला अब सुपर-4 में 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा.


कैंडी में आई तेज बारिश भारत को मिला नया टारगेट 


नेपाल के 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 2.1 ओवरों में 17 रन जड़ डाले थे. तभी कैंडी में तेज बारिश आई. जिससे काफी देर तक मुकाबला रुका रहा. बाद में बारिश रुकी तो ग्राउंड को तुरंत तैयार किया गया लेकिन अब टीम इंडिया को ओवर्स में कटौती के चलते 23 ओवर में भारत को 145 रनों का नया टारगेट मिला.

 

रोहित और गिल का गरजा बल्ला 


अब 23 ओवर के मैच में 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने फिर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. इन दोनों ने नए टारगेट के बाद दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और ओपनिंग में बिना विकेट गंवाए 100 रनों की तेज तर्रार साझेदारी निभा डाली. जिससे मैच हल्का हो गया. रोहित ने जहां 39 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के से फिफ्टी पूरी की. वहीं गिल ने भी एक छोर संभाले रखा और नैचुरल गेम खेलते हुए 48 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के से 52 रन बनाए. हालांकि अंत तक नेपाल के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके और भारत ने 20.1 ओवरों में 147 रन बनाकर 10 विकेट से मैच को अपने नाम कर डाला.  टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 59 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के से   74 रन नाबाद बनाए. जबकि गिल ने भी 62 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के से  67 रनों की नाबाद पारी खेली.


7 गेंद में ही टपकाए भारत ने दो कैच

 

नेपाल के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. मगर शायद टीम इंडिया के खिलाफी फील्डिंग के लिए तैयार नहीं थे. यही कारण रहा कि नेपाल के बल्लेबाज जब बैटिंग करने आए. तभी पहली 7 गेंद पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दो कैच टपकाए. पहला कैच श्रेयस अय्यर ने पहले ओवर में शमी की अंतिम गेंद पर छोड़ा. जबकि इसके बाद पारी के दूसरे ओवर में सिराज की पहली गेंद पर कोहली ने कैच टपका दिया.

 

सलामी बल्लेबाजों को मिलें कुल 3 जीवनदान

 

इस तरह पहली 7 गेंदों में एक-एक जीवनदान पाने के बाद नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशल भुरतेल और आसिफ शेख ने पारी को संभलकर आगे बढ़ाया. तभी पारी के 5वें ओवर में फिर से कुशल को दूसरा जीवनदान मिला और इशान किशन ने कीपिंग में कैच टपका दिया. अब तीन कैच छोड़ने के बाद नेपाल के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े. तभी 25 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 38 रन बनाकर कुशल चलते बने.

 

आसिफ ने रचा इतिहास

 

कुशल के बाद अन्य सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख ने हालांकि एक छोर संभाला और दूसरी तरफ गिरते विकेटों के बीच 97 गेंदों में 8 चौके से 58 रनों की पारी खेली. जिससे भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में फिफ्टी जड़ने वाले आसिफ नेपाल के पहले बल्लेबाज बने. हालांकि नेपाल का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा और 132 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे. हालांकि इसी बीच मैच के दौरान 38वें ओवर में बारिश आ गई और काफी देर बाद मैच फिर से शुरू हुआ.

 

भारत की लचर रही फील्डिंग

 

नेपाल के लिए अंत में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने के लिए सोमपाल कमी ने टीम इंडिया के खिलाफ दमदार शॉट्स लगाए. सोमपाल ने 56 गेंदों में दो छक्के और एक चौके से 48 रन बनाए. जिससे नेपाल 200 के स्कोर को पार कर सका और उसने भारत के खिलाफ 48.2 ओवर में ऑलआउट होने तक 230 रन बनाए. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहले तीन कैच छोड़ने के बाद पूरे मैच के दौरान भी लचर फील्डिंग का नजारा पेश किया. भारत के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन-तीन विकेट रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने लिए. जबकि एक-एक विकेट शमी, कुलदीप और शार्दुल ठाकुर के नाम भी रहा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Exclusive: गौतम गंभीर की दर्शकों को अंगुली दिखाने पर सफाई, बोले- वे पाकिस्तानी फैंस थे, कश्मीर और भारत विरोधी नारे लगा रहे थे

BCCI अधिकारी 17 साल में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे, IND vs PAK सीरीज कराने पर आया यह जवाब