भारत को तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के हाथों 25 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जिसका नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम 3-0 से सीरीज गंवा बैठी. 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. इससे पहले भारत को घर में केवल एक बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था जो साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था. इस दौरान प्रोटियाज ने 2-0 से सीरीज जीती थी. यह पहली बार है जब भारत को तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में घर पर वाइटवॉश हुआ है.
ADVERTISEMENT
वानखेड़े टेस्ट में टीम इंडिया 146 रन का मामूली सा लक्ष्य मिला था और ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से मुकाबला जीत लेगी लेकिन समय के साथ बल्लेबाज घुटना टेकते चले गए और अंत में पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. भारतीय बल्लेबाज आसानी से इस मैच पर कब्जा जमा लेते लेकिन न्यूजीलैंड के स्पिनर्स पूरी तरह हावी रहे. केवल ऋषभ पंत (64) के कोशिशों की वजह से था कि भारत लक्ष्य के करीब पहुंच पाया और अन्य बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया. एजाज पटेल कीवी जीत के स्टार रहे, जिन्होंने छह विकेट चटकाए और भारत को सिर्फ 121 रनों पर समेट दिया.
क्या कहता है WTC फाइनल का समीकरण
इस हार ने भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को भी कम कर दिया है. इस हार का मतलब है कि भारत का पाइंट्स प्रतिशत 58.33 पर आ गया और वे डब्ल्यूटीसी तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गए. न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद भारत के लिए फाइनल में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो गई है. भारत को उम्मीद थी कि वह न्यूजीलैंड को उसके घर में हरा देगा, जिससे उसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए एक जीत और दो ड्रॉ मिल जाते. हालांकि, न्यूजीलैंड ने उन्हें मात दी और लगभग डब्ल्यूटीसी फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया.
बता दें कि अब न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 4-0 के अंतर से हराना होगा, तभी वह फाइनल में पहुंच पाएगा. भारत की मौजूदा खराब फॉर्म को देखते हुए यह आसान नहीं होगा. इस बीच, जीत ने न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका भी दिया है. कीवी टीम डब्ल्यूटीसी तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वे अपने घर में तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेंगे और पॉजिटिव रिजल्ट उनके लिए फाइनल में पहुंचने का रास्ता खोल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना तय
बता दें कि भारत के सामने अब श्रीलंका (55.56) की चुनौती है. भारत में अपने धांसू प्रदर्शन के बाद, न्यूजीलैंड 11 में से छह टेस्ट जीतकर 54.55 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है. दक्षिण अफ्रीका 54.17 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड (40.79%), पाकिस्तान (33.33%), बांग्लादेश (27.50%) और वेस्टइंडीज (18.52%) छठे से नौवें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया, जो इस समय तालिका में टॉप पर है, उसे दूसरों पर निर्भर हुए बिना फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी 7 मैचों में से 5 में जीत की जरूरत है. श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका, जिनके पास मौजूदा साइकिल में 4,3 और 4 मैच बचे हैं, उन्हें इसमें जगह बनाने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें:
'मेरा डिफेंस पर से भरोसा उठ गया है', न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप होने वाले रोहित शर्मा का चौंकाने वाला बयानRohit Sharma : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, खुद दी बड़ी अपडेट