Virat Kohli : विराट कोहली के रन आउट पर भड़का पूर्व भारतीय क्रिकेटर, कहा - WTC फाइनल में जाना है तो...

Virat Kohli Run Out, IND vs NZ : मुंबई में न्यूजीलैंड के सामने तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली हुए रन आउट तो भड़क उठे मोहम्मद कैफ ने कही बड़ी बात.

Profile

SportsTak

Virat Kohli gets run out on Day 1 of the third Test

मुंबई टेस्ट मैच में रन आउट के दौरान विराट कोहली

Highlights:

Virat Kohli Run Out, IND vs NZ : विराट कोहली मुंबई में हुए रनआउट

Virat Kohli Run Out, IND vs NZ : भारत के 84 रन पर गिरे 4 विकेट

Virat Kohli Run Out, IND vs NZ : मुंबई टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया काफी कंट्रोल में नजर आ रही थी. रवींद्र जडेजा के पंजे (5 विकेट) से भारत ने न्यूजीलैंड की पहली पारी को 235 रन पर समेट दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत सही नही रही और कप्तान रोहित शर्मा जल्दी चलते बने. लेकिन मैच के दौरान एक समय भारत ने 15 मिनट के अंदर आठ रन बनाकर तीन विकेट खो दिए. जिससे टीम इंडिया ने अपनी पकड़ ढीली कर दी और न्यूजीलैंड की टीम ने पलटवार किया. इसी 15 मिनट के अंदर विराट कोहली अपनी गलती से रन आउट होकर पवेलियन चले गए तो भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्म्फ़ कैफ भड़क उठे और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

विराट कोहली हुए रन आउट तो भड़के मोहम्मद कैफ 

दरअसल, विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. पुणे टेस्ट मैच में बेहद आसान फुलटॉस गेंद पर विराट कोहली जहां क्लीन बोल्ड हो गए थे. वहीं इसके बाद मुंबई टेस्ट मैच में वह रन आउट हो गए. कोहली के अजीबो गरीब तरह से आउट होने को लेकर मोहम्मद कैफ ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 

इस सीरीज में विराट कोहली फुलटॉस गेंद पर क्लीन बोल्ड हो चुके हैं. अब वह खराब जजमेंट के चलते रन आउट भी हो गए. अगर भारत को वाकई WTC फाइनल में जाना है तो इसमें बदलाव की सख्त जरूरत है. 

भारत के 86 रन पर गिरे 4 विकेट 


वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में मुंबई के मैदान में 235 रन बनाए. इसके जवाब में पहले दिन के अंत तक टीम इंडिया के 86 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. भारत के लिए क्रीज पर ऋषभ पंत एक रन और शुभमन गिल 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि यशस्वी जायसवाल (30), रोहित शर्मा (18), विराट कोहली (4) और सिराज (0) पवेलियन जा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share