IND vs NZ: टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने माना अब न्यूजीलैंड से जीतना मुश्किल, बोले- ईमानदारी से कहूं तो...

भारतीय टीम पुणे टेस्ट की पहली पारी में 156 रन पर सिमट गई. इससे मेहमानों को 103 रन की बढ़त ले ली. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 198 रन बना लिए और खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारतीय टीम पुणे टेस्ट की पहली पारी में 156 रन पर सिमट गई थी.

मिचेल सैंटनर ने 53 रन देकर सात विकेट चटकाते हुए भारतीय पारी को ढहाया

भारतीय क्रिकेट टीम पर पुणे टेस्ट में भी हारने का खतरा मंडरा रहा है. दो दिन के खेल के बाद न्यूजीलैंड 301 रन से आगे है और उसके पास पांच विकेट बचे हुए हैं. भारतीय जमीन पर अभी तक केवल एक बार टीम इंडिया 300 से ऊपर का लक्ष्य हासिल कर पाई है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को सीरीज में जिंदा रहना है और घर पर 12 साल से सीरीज नहीं हारने के रिकॉर्ड को बनाए रखना है तो इतिहास बनाना होगा. भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्न मॉर्केल ने उम्मीद जताई कि कोई खिलाड़ी जिम्मेदारी लेगा और टीम को कठिनाई से निकालेगा. लेकिन उन्होंने माना कि टीम के लिए इस कंडीशन से जीतना आसान नहीं होगा.

भारतीय टीम पुणे टेस्ट की पहली पारी में 156 रन पर सिमट गई. इससे मेहमानों को 103 रन की बढ़त ले ली. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट पर 198 रन बना लिए और खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. मॉर्केल ने दिन के खेल के बाद कहा, 'हमें भरोसा करना होगा. यह खेल रोचक है. हमारे खिलाड़ी आक्रामक खेलते हैं. वे इन हालात को अच्छे से जानते हैं. इस मैच से पहले जो बात हुई थी उसमें कहा गया कि हम इन हालात के मास्टर हैं और हम जानते हैं कि इनका सामना कैसे करना है. ईमानदारी से कहूं तो ऐसा करना मुश्किल होने वाला है.'

मॉर्केल ने मिचेल सैंटनर को सराहा

 

भारत को पहली पारी में ढहाने में बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर का अहम रोल रहा. उन्होंने 53 रन देकर सात शिकार किए. यह टेस्ट में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन. मॉर्केल ने उनकी तारीफ की और कहा कि जिस रफ्तार से सैंटनर ने बॉलिंग की वह उस पिच के हिसाब से सटीक थी. भारतीय टीम के बॉलिंग कोच ने कहा, 'सुबह जब आए थे तब एक विकेट गिरा हुआ था और हमारे कैंप में भरोसा था कि हम लंबी बैटिंग करेंगे लेकिन बदकिस्मती से हम लय बरकरार नहीं रख सके.' 

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार तीन पारियों में ढही है. बेंगलुरु में पहले टेस्ट की पहली पारी में 46 रन पर ढेर हो गई थी तो दूसरी पारी में 56 रन में आखिरी छह विकेट गंवाए थे. पुणे टेस्ट की पहली पारी में 86 रन में आखिरी सात विकेट गंवाए.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share