भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के सामने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 156 रन पर सिमट गई. पुणे में खेले गए मुकाबले में बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने कहर बरपाया और 53 रन देकर सात विकेट लिए. उन्होंने टेस्ट करियर में पहली बार एक पारी में पांच से ज्यादा विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर 103 रन की बढ़त बनाई. दूसरे दिन के खेल के बाद कीवी टीम के पास 301 रन की बढ़त है और पांच विकेट बचे हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के पास इस टेस्ट को जीतने का सुनहरा मौका है. सैंटनर ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि टीम जिस स्थिति में है उसे देखकर काफी अच्छा लगता है. टेस्ट को जीत सकने की स्थिति में होना शानदार है. बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया जो आसान नहीं था. लेकिन पार्टनरशिप बनाना अहम रहा.
ADVERTISEMENT
सैंटनर की बॉलिंग के चलते भारतीय बल्लेबाजी लगातार दूसरे टेस्ट में ढह गई. पहले टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन बना सकी थी. सैंटनर ने बताया कि पुणे की पिच पर सही स्पीड जानना अहम था. साथ ही उन्होंने वाशिंगटन सुंदर की बॉलिंग देखकर भी सबक लिया. उन्होंने बताया, 'इस पिच पर बॉलिंग करने के बारे में हमने पिछले दिन बात की थी. सही स्पीड हासिल करने की कोशिश की. मैंने 90 के आसपास की स्पीड पर बॉल को रखने की कोशिश की. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा वैसे-वैसे धीमी गेंद भी स्पिन होने लगी. ऐसे में इन्हें सही जगह पर डालना जरूरी था.'
सैंटनर ने सुंदर की मदद से निकाले विकेट
सैंटनर ने बॉलिंग के दौरान कई बार क्रीज की बाहरी तरफ से भी गेंदबाजी की. इससे उन्हें एंगल बनाने में मदद मिली. इस बारे में उन्होंने कहा, 'मैंने एंगल के साथ खेलने की कोशिश की. इससे बॉलिंग में विविधता मिली. मैंने वॉशी (वाशिंगटन सुंदर) को देखा था कि वह क्रीज की बाहरी तरफ से गेंदबाजी कर रहा है जो मुझे अच्छा लगा. मैंने भी वही करने की कोशिश की. '
सैंटनर इससे पहले 2016 में भारत दौरे पर टेस्ट खेले थे. तब उन्होंने तीन मैच में 10 विकेट लिए थे. उन्होंने यहां पर खेलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि भारत में गेंद स्पिन होती है जो कि अच्छी बात है. न्यूजीलैंड में ऐसा नहीं होता.
- जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान टीम के साथ नहीं आ रहा मजा, कहा- मैं निराश हो चुका हूं, मुझे यहां इसी शर्त पर बुलाया था कि...
- मुझे क्या पता इसे हिंदी आती है, एजाज पटेल के लिए ऋषभ पंत ने बनाया था खास प्लान, बुरी तरह हुआ फ्लॉप