पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि वो समय के साथ काफी ज्यादा निराश हो रहे हैं और उन्हें अब ऐसा लग रहा है कि उनकी नौकरी का कोई मतलब नहीं है. गिलेस्पी ने कहा कि यहां लोगों के बीच कम्युनिकेशन गैप है. गिलेस्पी को कप्तान शान मसूद के साथ हाल ही में सेलेक्शन पैनल से हटा दिया गया था. ऐसे में उन्होंने अपने करेंट रोल को लेकर कहा कि उन्होंने इस काम के लिए ये नौकरी नहीं चुनी है. लेकिन इस माहौल में ढलने के लिए तैयार हैं.
मैं जिस चीज के लिए आया था मैं वो नहीं कर रहा: गिलेस्पी
स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में गिलेस्पी ने कहा कि मुझे समय के साथ निराशा महूसस हो रही है. मैं जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ा था तब मुझे लंबे समय का प्लान बताया गया था. और मुझे ये भी कहा गया था कि इन चीजों को लेकर कम्युनिकेशन की जाएगी. लेकिन अब मुझे उस वक्त निराशा होती है जब चीजें हिसाब से नहीं होती.
गिलेस्पी ने कहा कि मुझे जिस काम के लिए बुलाया गया था मैं वो काम नहीं कर पा रहा हूं. लेकिन ये कुछ ऐसा है जहां आपको अपनी लय बरकरार रखनी होगी. मैं अलग वातावरण में हूं और यहां शायद चीजें अलग तरह से होती हैं. आप चीजों को लेकर हां-ना कर सकते हैं. लेकिन मैं यहां टीम की मदद के लिए आया हूं. मैं यहां खिलाड़ियों में सुधार करने के लिए आया हूं और मेरा फोकस फिलहाल इसी पर है.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में गिलेस्पी ने कहा कि मैं यहां सभी को साफ करना चाहता हूं कि पाकिस्तान में सभी बेस्ट चाहते हैं और यहां के लोग काफी अच्छे हैं. इसलिए मैं खिलाड़ियों की मदद के लिए जुटा हूं. मेरे लिए अब तक शानदार अनुभव रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि भविष्य भी सही रहेगा. गिलेस्पी ने आगे कहा कि मैं हमेशा पाकिस्तान में खुद को विदेशी मानता हूं.
हर किसी का बुरा दिन आता है
गिलेस्पी ने बाबर आजम पर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि हर खिलाड़ी का बुरा दिन आता है और कई ऐसे महान खिलाड़ी हैं जो इस दौरान से गुजर चुके हैं. ऐसे में मुझे पूरा भरोसा है कि बाबर धांसू अंदाज में वापसी करेंगे और पाकिस्तान के लिए सभी फॉर्मेट में रन बनाएंगे. गिलेस्पी ने यहां मसूद की भी तारीफ की और कहा कि वो खिलाड़ियों का ध्यान रखते हैं.
गिलेस्पी ने बताया कि यहां के पूर्व क्रिकेटर्स यूट्यूब और बाकी जगहों पर खिलाड़ियों की काफी ज्यादा बातचीत करते हैं. ऐसे में हर खिलाड़ी सबकुछ देखता और सुनता है. इसमें कुछ पॉजिटिव और कुछ नेगेटिव ले सकते हैं. लेकिन कई बार आपको ध्यान रखना होता है कि इसका असर कुछ अच्छे खिलाड़ियों पर भी गलत तरीके से पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: