Sarfaraz Khan, IND vs NZ : बेंगलुरु टेस्ट मैच का चौथा दिन पूरी तरह से भारत के सरफराज खान के नाम रहा. मुंबई से आने वाले इस धुरंधर ने बेंगलुरु के मैदान में 150 रनों की शानदार पारी के साथ टेस्ट क्रिकेट करियर का अपना पहला शतक भी जमाया. सरफराज खान के शतक पर भारत के तमाम दिग्गज और पूर्व खिलाड़ियों ने उनको बधाई देकर भारत के भविष्य का स्टार भी बताया. इस बीच सूर्यकुमार यादव, जो उनके साथ मुंबई में काफी क्रिकेट खेले और उनके भाई मुशीर खान व पिता नौशाद खान को काफी लंबे अरसे से जानते हैं. उन्होंने सरफराज खान के शतक पर खुश जताते हुए कई बड़े राज खोले.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने सरफराज के शतक पर जताई ख़ुशी
इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव ने सरफराज खान के शतक को लेकर कहा,
मैंने सरफराज खान को मैदान की धूल-मिट्टी खाते देखा है. उसकी स्किल्स पर मुझे कभी कोई संदेह नहीं था. हम दोनों के बीच काफी प्यार भरा रिश्ता है. हम कभी भी एक-दूसरे से कुछ नहीं छिपाते हैं. मुझे हमेशा से विश्वास था कि उसके अंदर दम है. जो मेहनत के स्टार होते हैं न वो उसी तरह का खिलाड़ी है.
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा,
जब वह घरेलू सीजन में रनों का अंबार लगाने के बाद भी सेलेक्ट नहीं हो रहा था. तब वो मेरे पास आया था. मैंने उसे सहानुभूति नहीं बल्कि उसका हल दिया था. क्योंकि सहानभूति देने के लिए दुनिया होती है लेकिन उसका हल कोई नहीं देता है. मैंने उससे कहा कि सिर्फ दो संभावनाएं है, आत्मसमर्पण या फिर आक्रामण.इनके बीच कुछ भी नहीं है. रास्ता एक आने एक होता है और एक जाने का होता है. एक ही विकल्प है कि डिवाइडर पर खड़े होकर दुनिया को देखना या कुछ करना. उसने अपना काम किया और मैंने देखा कि इतने सालों से उसका गेम नहीं बदला. उसके शतक की हाईलाइट्स देखकर लग रहा था कि जैसे वो मुंबई का लोकल मैच खेल रहा है. यही उसकी सबसे बड़ी खासियत है.
भारत ने दिया 107 रन का टारगेट
वहीं बेंगलुरु टेस्ट मैच की बात करें तो सरफराज खान ने 195 गेंदों में 18 चौके और तीन छक्के से 150 रन की पारी खेली. जबकि ऋषभ पंत ने भी 99 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन बनाने के साथ न्यूजीलैंड को जीत के लिए अंतिम दिन 107 रन का लक्ष्य दिया है. अब टीम इंडिया को जीतना है तो न्यूजीलैंड को इस छोट स्कोर के अंदर समेटना होगा.
ये भी पढ़ें