सरफराज-ऋषभ पंत के करिश्मे के बाद न्यूजीलैंड को मिला 107 रन का लक्ष्य, 10 विकेटों के लिए अब बॉलर्स-बारिश पर भारत की नजरें

IND vs NZ : बेंगलुरु के मैदान में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रनों का विशाल स्कोर बनाकर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य दिया.

Profile

Shubham Pandey

Rishabh Pant in frame

Rishabh Pant in frame

Highlights:

IND vs NZ : भारत ने दूसरी पारी में बनाए 462 रन

IND vs NZ : न्यूजीलैंड को मिला 107 रन का लक्ष्य

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु टेस्ट मैच अब काफी रोमांचाक मोड़ पर आ पहुंचा है. सरफराज खान ने जहां 150 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने भी 99 रन बनाए. लेकिन सरफराज और पंत के जाने के बाद टीम इंडिया के अंतिम छह विकेट सिर्फ 29 रन में ही गिरे. जिससे भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया. इसके बाद जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने आई तो जसप्रीत बुमराह के चार गेंद फेंकने के बाद मैदान में काले बादल आए और खराब रोशनी के चलते पहले मैच रोका गया. जबकि इसके बाद बारिश ने दस्तक दी तो चौथे दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान हो गया. जिससे अंतिम दिन अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए जहां 107 रन बनाने हैं. वहीं भारत को 10 विकेट चटकाने हैं. 


सरफराज खान ने खेली 150 रन की पारी 


बेंगलुरु के मैदान में टीम इंडिया के लिए चौथे दिन सरफराज खान (70 रन नाबाद) के साथ ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे. विराट कोहली तीसरे दिन की अंतिम गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हो गए थे. पंत और सरफराज खान ने मिलकर चौथे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर मजा चखाया. सरफराज खान ने चौथे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले 110 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्के से टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जमाया जबकि पंत भी अपने रंग में नजर आ रहे थे. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी हुई. तभी सरफराज खान अपना धैर्य खो बैठे और 195 गेंदों में 18 चौके व तीन छक्के से 150 रन बनाकर चलते बने. जिससे भारत को 408 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. लेकिन तब तक भारत ने 356 रनों की लीड उतार दी थी. 

29 रन के भीतर टीम इंडिया के गिरे 6 विकेट 


सरफराज खान के जाने के बाद ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाल रखा था. लेकिन वह भी 99 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए और शतक से सिर्फ एक रन से चूक गए. पंत ने 99 रन के लिए 105 गेंद खेली और 9 चौके व 5 छक्के लगाए. जिसमें एक छक्का बेंगलुरु मैदान के बाहर भी गया. 433 रन के स्कोर पर जब पंत का विकेट गिरा तो इसके बाद भारत के विकेट गुच्छे के रूप में गिरे. केएल राहुल (12), रवींद्र जडेजा (5), अश्विन (15), कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे भारत के अंतिम छह विकेट 29 रन के भीतर गिरे और टीम  इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए. जिससे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का टारगेट दिया. न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में  सबसे अधिक तीन-तीन विकेट मैट  हेनरी और विलियम ओरोर्के ने झटके. 

रोहित की अंपायर से हुई बहस

इसके बाद बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे उतरे. तभी भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही चार गेंद फेंकी उसके बाद मैदानी अंपायर ने खराब रोशनी का मीटर दिखाकर खेल को रोक दिया. लेकिन रोहित शर्मा मैदान से बाहर नहीं जाना चाहते थे. उनकी अंपायर से बहस हुई. मगर जब बारिश होने लगी तो फिर चौथे दिन के खेल के समाप्ति का ऐलान कर दिया गया. न्यूजीलैंड की टीम चार गेंद में एक भी रन नहीं बना सकी. अब अंतिम दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 107 रन के भीतर न्यूजीलैंड के 10 विकेट चटकाने होंगे.  

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share