Sarfaraz Khan : सरफराज खान की फिटनेस के लिए ऋषभ पंत कैसे कर रहे हैं मदद? ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले सूर्यकुमार यादव ने बताई अंदर की बात

Sarfaraz Khan : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में शतक जड़ने वाले सरफराज खान की फिटनेस के लिए ऋषभ पंत कैसे कर रहे हैं उनकी मदद, सूर्यकुमार यादव ने दी बड़ी जानकारी.

Profile

SportsTak

शतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत के गले लगते सरफराज खान

शतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत के गले लगते सरफराज खान

Highlights:

Sarfaraz Khan : सरफराज खान ने बेंगलुरु में जड़ा शतक

Sarfaraz Khan : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 107 का लक्ष्य

Sarfaraz Khan : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के मैदान में सरफराज खान ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ते हुए 150 रनों की विशाल पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 462 रन बनाने के साथ न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का लक्ष्य दिया. ऐसे में सरफराज खान की फिटनेस पर उठने वाले सवाल का जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव ने अंदर की बात बताई. सूर्यकुमार ने बताया कि कैसे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनकी मदद कर रहे हैं.


ऋषभ पंत का कुक सरफराज का रख रहा है ख्याल 


सरफराज खान की फिटनेस पर पिछले काफी समय से सवाल उठते रहे हैं. सरफराज का बॉडी टाइप भारी होने के चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया कि वह कैसे टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. इस पर सूर्यकुमार यादव ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, 

सरफराज खान भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. वह टीम इंडिया के स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच की मदद ले रहे हैं. जबकि ऋषभ पंत का कुक सरफराज खान के खाने और पीने का ख्याल भी रख रहा है. इसका मकसद है कि जब वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना होंगे, उससे पहले उनका शरीर एक शेप में आ जाए. इस खेल में फिटनेस काफी महत्वपूर्ण है और जैसे-जैसे वो बड़ा होगा, शरीर में बदलाव आएगा. वह अभी से कड़ी मेहनत कर रहा है तो भविष्य में भी ठीक रहेगा. 


सरफराज का शरीर सिर्फ भारी दिखता है 

सूर्यकुमार यादव ने आगे सरफराज खान की फिटनेस पर कहा, 

उनका शरीर भारी दिखता है लेकिन अगर आप उससे 450 गेंद खेलने को कहेंगे तो खेलकर दिखाएगा. इसके अलावा दोहरा शतक, तिहरा शतक या फिर एक बड़ा शतक लगाने में वह सक्षम है. उनके पास हुनर है और टीम भी यही चाहती है कि वह बड़े स्कोर लगाए और मैच बदलने वाली पारियां खेलें. मैंने उन्हें मैच के दिन भी अभ्यास छोड़ते नहीं देखा. वह सुबह पांच बजे उठते हैं और टीम बस में बैठने से पहले एक घंटे बल्लेबाजी का अभ्यास करते हैं. इसके बाद मैदान में आकर फिर से बैटिंग प्रैक्टिस करेंगे. 

सुनील गावस्कर ने भी दिया था सरफराज का साथ 


वहीं सरफराज खान के फिटनेस पर सुनील गावस्कर ने भी उनको सपोर्ट करते हुए इंडिया टुडे से बातचीत में कहा था कि अगर आपको स्लिम और ट्रिम क्रिकेटर चाहिए तो फैशन शो में जाकर मॉडल्स को बैट और बॉल देकर उन्हें इम्प्रूव करना चाहिए. इस तरह से क्रिकेट नहीं चलता है. आपके पास हर आकार और साइज के क्रिकेटर हैं. आप साइज पर मत जाइए, स्कोर या विकेट पर जाइए. जब ​​वह शतक बनाता है तो वह मैदान से बाहर नहीं रहता. वह फिर से मैदान पर वापस आ जाता है. इससे आपको यही पता चलता है कि वह कितना फिट है.

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share