IND vs NZ : विराट कोहली ने अपने करियर में 8 साल बाद किया ये काम, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हर कोई हौरान रह गया

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के मैदान में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए.

Profile

SportsTak

विराट कोहली (@AFP)

Virat Kohli Test Cover getty afp

Highlights:

IND vs NZ : नंबर-3 पर आए विराट कोहली

IND vs NZ : शुभमन गिल हैं टेस्ट मैच से बाहर

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के साये के बीच बेंगलुरु के मैदान में दूसरे दिन से शुरू हुआ. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही टीम इंडिया की Playing XI सामने आई तो पता चला कि शुभमन गिल बेंगलुरु टेस्ट मैच से बाहर हैं और उनकी जगह सरफराज खान को टीम में शामिल किया गया है. अब गिल के बाहर होने से विराट कोहली को आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कदम उठाना पड़ा. 

 

8 साल बाद कोहली के साथ हुआ ऐसा 


दरअसल, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट टीम इंडिया में नंबर चार पर लगातार विराट कोहली बल्लेबाजी करते आ रहे हैं. लेकिन जब गिल बेंगलुरु टेस्ट मैच से बाहर हो गए तो उनकी जगह कोहली को बल्लेबाजी के लिए नंबर तीन पर आना पड़ा. जबकि सरफराज का बल्लेबाजी क्रम नीचे ही रखा गया. इस तरह कोहली आठ साल बाद नंबर तीन पर बैटिंग करने आए हैं.  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा देर टिक कर नहीं खेल सके और 16 गेंद में दो रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बन गए. जिससे कोहली को पारी के सातवें ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. 


नंबर-3 पर नहीं गरजा कोहली का बल्ला 


विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर कोई बेहतरीन आंकड़ें नहीं हैं. पिछली बार साल 2016 में जब वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे तो वह वेस्टइंडीज के सामने ग्रॉस आइलेट के मैदान पर सिर्फ चार रन ही बना सके थे. इसके अलावा कोहली अपने करियर में अभी तक सिर्फ छह बार ही नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. इसमें उनके नाम कुल 97 रन दर्ज हैं. अब देखना होगा कि विराट कोहली बेंगलुरु के मैदान में नंबर तीन पर खुद को कैसे सफल साबित करते हैं. जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए कोहली सात हजार से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share