IND vs NZ, Shubman Gill : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और उनके नंबर तीन के बल्लेबाज शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. गिल की जगह टीम इंडिया में सरफराज खान को मौक़ा दिया गया है. ऐसे में टॉस के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल के बाहर होने की बड़ी अपडेट दी.
शुभम गिल को को क्या हुआ ?
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के टॉस जीतने के बाद एक्स हैंडल पर अपडेट देते हुए बताया कि गर्दन में अकड़न के चलते शुभमन गिल चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उनको बाहर रखा गया है. जबकि गिल की जगह सरफराज खान को मौका मिला.
सरफराज ने जड़ा था दोहरा शतक
भारत और बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में केएल राहुल की वापसी से सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद सरफराज खान ने ईरानी कप के मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा. जिससे अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई ने रेस्ट ऑफ़ इंडिया के सामने ईरानी कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था. अब दोहरा शतक जड़ने के बाद सरफराज खान बेंगलुरु टेस्ट मैच में भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
6 महीने बाद कुलदीप को मिला मौका
वहीं शुभमन गिल के अलावा टीम इंडिया में एक और बड़ा बदलाव हुआ है. रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के मैदान में तीन तेज गेंदबाजों की जगह दो तेज गेंदबाजों को मौका दिया है. जिसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है. इसके अलावा तीसरे स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है. कुलदीप यादव ने पिछला टेस्ट मैच इसी साल के मार्च माह में इंग्लैंड के सामने धर्मशाला के मैदान में खेला था.
- IND vs NZ : रोहित शर्मा ने जीता टॉस, टीम इंडिया से बाहर शुभमन गिल तो दोहरा जड़ने वाले की एंट्री, जानें दोनों टीमों की Playing XI
- IPL 2025 सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज तेज गेंदबाज ने छोड़ा टीम का साथ