IND vs NZ : विराट कोहली और रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने तोड़ी चुप्पी, कहा - उन दोनों को...

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा व विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट कोहली व रोहित शर्मा

Story Highlights:

IND vs NZ : मुंबई में एक नवंबर से होगा पहला टेस्ट

IND vs NZ : रोहित और कोहली फॉर्म पर कोच ने दिया बड़ा बयान

IND vs NZ : पहले बांग्लादेश और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी तक विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप रहा है. ये दोनों खिलाड़ी अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. जिससे कहीं न कहीं टीम इंडिया को घर में 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार भी झेलनी पड़ी. ऐसे में एक नवंबर से होने वाले मुंबई टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया. 

रोहित और कोहली की फॉर्म पर अभिषेक नायर ने क्या कहा ?

मुंबई टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म पर अभिषेक नायर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 

मैंने उनके लिए हर जगह प्यार के अलावा और कुछ नहीं देखा है. जब कोई टॉप का खिलाड़ी या ऐसा व्यक्ति जो इस शानदार सफर का हिस्सा रहा हो, एक खामोशी भरे पैच से गुजरता है तो कई बार उनको स्पेस देने की जरूरत होती है. वो दोनों मेहनत कर रहे हैं और भरोसा है कि वापसी करेंगे. 


अभिषेक नायर ने आगे कहा, 

हर किसी ने वास्तव में काफी कड़ी मेहनत की है और हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है. फिर चाहे विराट कोहली हो या रोहित शर्मा या फिर युवा शुभमन गिल. सबका प्रयास जारी है. 


बता दें कि टीम इंडिया अब अपने साल के सबसे लंबे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने से पहले आखिरी बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. भारत को पहले दोनों टेस्ट मैचों में हार के साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी थी. ऐसे में मुंबई टेस्ट मैच के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share