IND vs NZ : विराट कोहली ने सरफराज खान के सामने जोड़े हाथ, साल 2015 और बेंगलुरु टेस्ट मैच का BCCI ने शेयर किया ये स्पेशल video

IND vs NZ : बेंगलुरु के मैदान में न्यूजीलैंड के सामने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जड़ने वाले सरफराज खान और विराट कोहली का बीसीसीआई ने स्पेशल वीडियो जारी किया है.

Profile

SportsTak

सरफराज खान और विराट कोहली

Sarfaraz Khan, Virat Kohli

Highlights:

IND vs NZ : सरफराज खान ने जड़ा स्पेशल शतक

IND vs NZ : सरफराज खान और कोहली का वीडियो हुआ वायरल

IND vs NZ : बेंगलुरु के मैदान में न्यूजीलैंड के सामने पहली पारी में 46 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने तगड़ा पलटवार किया. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 रनों की बढ़त हासिल की थी. इसके जवाब में भारत ने दूसरी पारी में सरफराज खान के शतक से दमदार पलटवार करते हुए चौथे दिन बारिश आने तक तीन विकेट पर 344 रन बना लिए थे और सिर्फ 12  रन की लीड ही बाकी रह गई है. इस बीच बीसीसीआई ने विराट कोहली और सरफराज  खान का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया. जिसे सोशल मीडिया में फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

सरफराज और कोहली का स्पेशल वीडियो 


दरअसल, 26 साल के सरफराज खान को आईपीएल के मंच पर पहली पारी साल 2015 में विराट कोहली वाली आरसीबी ने शामिल किया था. सरफराज खान के साल 2015 में आरसीबी से ही खेलने का बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है. इस मैच को बेंगलुरु के मैदान में जिताने के बाद सरफराज खान जब पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तो कोहली ने उनका हाथ जोड़कर स्वागत किया. जबकि इसके साथ ही साल 2024 में न्यूजीलैंड के सामने बेंगलुरु के मैदान में सरफराज खान ने जब टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जमाया तो कोहली ने ड्रेसिंग रूम में खड़े होकर तालियों से उनका स्वागत किया. सरफराज खान और विराट कोहली का यही वीडियो अब सामने आया है. 

सरफराज के शतक से भारत का पलटवार 

वहीं बेंगलुरु टेस्ट मैच की बात करें तो तीसरे दिन 70 रन पर नाबाद रहने वाले सरफराज खान ने चौथे दिन भी शानदार आगाज किया. उन्होंने 110 गेंद में 13 चौके और तीन छक्के से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक जमाया. हालांकि सरफराज इसके बाद भी नहीं रुके और मैच में चौथे दिन पहले सेशन में बारिश आने तक वह 154 गेंदों में 16 चौके और तीन छक्के से 125 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ ऋषभ पंत भी 56 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के से 53 रन बनाकर नाबाद रहे थे. जिससे इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय टीम अब विशाल स्कोर बनाकर न्यूजीलैंड को बाकी के खेल में ढेर करके मैच अपने नाम करना चाहेगी. 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share