मुंबई टेस्‍ट में टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन की क्‍या होगी तस्‍वीर, कोच ने किया बड़ा इशारा

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। कानपुर टेस्ट में भारत को मिली हार के बाद मुंबई टेस्ट में प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है. वानखेड़े की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है. एक तरफ ईशांत शर्मा का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे अब उनके बचाव में उतरे हैं. पारस म्हाम्ब्रे ने बुधवार को कहा कि ईशांत शर्मा की लय पर ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाने से असर पड़ा है और कुछ टेस्ट मैच खेलकर वह फिर चिर परिचित फॉर्म में नजर आएंगे. वहीं गेंदबाजी कोच ने यहां मुंबई टेस्ट से पहले टीम के प्लेइंग 11 को लेकर भी बात की है और तस्वीर साफ कर दी है कि, इस टेस्ट में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है तो वहीं किनपर तलवार लटक रही है.

 

ईशांत की लय पर कर रहे हैं काम
ईशांत ने पिछले चार टेस्ट में 109.2 ओवर डालकर सिर्फ आठ विकेट लिए हैं. आईपीएल के दूसरे चरण में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें टी20 विश्व कप के लिए भी नहीं चुना गया था. म्हाम्ब्रे ने कहा कि, हम उसकी लय पर काम कर रहे हैं और हमें इसकी जानकारी है. मुझे यकीन है कि कुछ मैचों के बाद वह लय हासिल कर लेगा. तीन सौ से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके ईशांत का काम विरोधी टीम के विकेट लेना ही नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा तेज गेंदबाजों का मार्गदर्शन करना भी है.


सिराज को मिल सकता है मौका
ईशांत जहां आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं तो वहीं मुंबई की हरी पिच को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि, दूसरे टेस्ट में मोम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है. स्टेडियम की पिच से मिलने वाले उछाल और बारिश के मौसम की नमी से मिलने वाली स्विंग के कारण क्या मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाएगा. सिराज पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसे में प्लेइंग 11 में उनकी जगह बन सकती है.

 

कानपुर टेस्ट में उमेश का प्रदर्शन था उम्दा
कानपुर टेस्ट में उमेश यादव ने दो विकेट लिए थे और उनकी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को दिक्कत भी आ रही थी. ऐसे में उमेश की तारीफ करते हुए पारस ने कहा कि, दूसरी पारी में उमेश के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. उसने एक स्पेल में केन विलियमसन को काफी परेशान किया. उस पर यह खास प्रदर्शन था और उसने अपनी ओर से पूरी कोशिश की.’’ 


साहा पर अंतिम फैसला जल्द
फिजियो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली से लगातार संपर्क में है. मैच के पास आने पर उसकी स्थिति देखकर फैसला लिया जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट में गले में जकड़न के कारण साहा पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतर सके थे. उनकी जगह के एस भरत ने विकेटकीपिंग की. साहा ने दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था जबकि एक समय पांच विकेट 51 रन पर गिर गए थे. म्हाम्ब्रे ने उनकी पारी की तारीफ करते हुए कहा,‘‘ उसकी स्थिति को देखते हुए यह शानदार पारी थी. उसे दर्द हो रहा था लेकिन उसने कहा कि वह खेलेगा. उसने टीम के लिये शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखकर अच्छा लगा.’’ बता दें कि, साहा पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है और उनकी जगह मुंबई टेस्ट में केएस भरत को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. भरत ने पिछले टेस्ट में शानदार कीपिंग की थी.


 

 

 

 

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share