भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रांची में खेला जा रहा है जहां हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हार्दिक पंड्या टी20 कप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं. भारतीय टीम के पास फायदा है क्योंकि टीम पहले ही न्यूजीलैंड को 3 मैचों की वनडे सीरीज में हरा चुकी है. लेकिन यहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी क्योंकि टीम में ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम में भी टी20 सीरीज के लिए काफी बदलाव हुए हैं. न्यूजीलैंड की टीम टी20 रैंकिंग में फिलहाल टॉप पर है.
ADVERTISEMENT
रांची के स्टेडियम में अब तक तीन टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ ही साल 2021 में हुआ था. और भारत ने उस मैच पर 7 विकेट से कब्जा कर लिया था. इससे पहले भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में खेला था और फिर साल 2016 में टीम ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेला था.
हार्दिक का बयान
टॉस जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा कि, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ये एक अच्छा ट्रैक लग रहा है. हमें अभी भी ओस दिख रही है और इसलिए हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं. हम बस जाकर अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. युवा टीम है और हम सिर्फ अच्छी क्रिकेट पर फोकस करेंगे. हमने यहां टी20 और वनडे मुकाबला खेला है. आज के मैच के लिए हम युजी, मुकेश, जितेश और पृथ्वी को बाहर रख रहे हैं.
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि, हमें वनडे में चैलेंज मिला था. भारत में खेलने का अनुभव इससे बेहतर नहीं हो सकता. कुछ नए लड़कों के लिए ये अच्छा चैलेंज होगा. हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. बस हम बोर्ड पर बड़ा स्कोर कर उसे डिफेंड करना चाहेंगे.
दोनों टीमें:
भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे, फिन एलेन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनेर
ADVERTISEMENT